सागर। जिले की बंडा विधानसभा के शाहगढ़ इलाके में 3 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई और शाहगढ़ नगर परिषद की पेयजल व्यवस्था के लिए ब्रिटिश काल में बनाए गए अपर चंदिया डैम से रिसाव के चलते किसानों में हड़कंप मचा है. यह बांध इस साल हुई अच्छी बारिश के कारण पिछले तीन साल में पहली बार ओवरफ्लो हुआ है. इसके कारण चंदिया डैम के ऊपर बने अपर चंदिया डैम के बंधान से पानी का बड़ी मात्रा में रिसाव होने लगा है.
ब्रिटिशकालीन बांध से हो रहा पानी का रिसाव इलाके में फैली दहशत: डैम में रिसाव की खबर से इलाके में दहशत फैलने के बाद तत्काल सिंचाई विभाग ने सुधार कार्य शुरू किया, लेकिन पानी का रिसाव बंद नहीं होने से पानी निकालने के लिए जलसंसाधन विभाग ने बांध के बेस्टबियर को तोड़ दिया. इसके चलते अपर चंदिया डैम का लगभग दो फीट पानी निकल गया.
सागर चंदिया डैम में रिसाव Tawa dam Gates Opened: नर्मदापुरम में झमाझम बारिश, जलस्तर बढ़ने से तवा डैम के 7 गेट 7-7 फीट तक खोले गए
पानी निकलने से किसान चिंतित:ब्रिटिशकाल के डैम की दीवार से पानी के रिसाव होने से बर्बाद हो रहे पानी को लेकर किसान चिंतित हैं. करीब सौ साल से ज्यादा पुराने डैम को लेकर जलसंसाधन विभाग की कार्यप्रणाली से किसान परेशान हैं. किसानों को जलसंसाधन विभाग ने सूचित किया है कि डैम को कोई खतरा नहीं है. विभाग की डैम पर पैनी नजर है. किसानों की चिंता है कि लगातार हो रहे रिसाव से और बेस्टबियर तोड़े जाने से पानी बर्बाद होने से रबी के सीजन में पानी मिलेगा की नहीं, हालांकि विभाग ने सार्वजनिक सूचना जारी कर सबको सूचना दी है कि ना डैम को खतरा और ना ही सिंचाई के लिए पानी की कमी होगी.