सागर। किसी भी विश्वविद्यालय के लिए उसके पुरा छात्र (एलुमनी) एक ऐसी धरोहर होते हैं, जो न केवल पीढ़ियों को जोड़ने का काम करते हैं. बल्कि विश्वविद्यालय के उन्नयन में भी भूमिका अदा करते हैं. अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण कर चुके डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के लिए तो उसके पुरा छात्रों की एक लम्बी फेहरिस्त है. जो देश और दुनिया के आर्थिक, राजनैतिक, साहित्यिक, कला और सामजिक जीवन के उन उच्च शिखरों पर पहुंचे और उन्होंने अपनी जन्म भूमि और ज्ञान साधना के तपोवन का नाम रोशन किया. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विश्वविद्यालय के एलुमनी एसोसियेशन के माध्यम से अपने ऐसे सभी पुरा छात्रों के लिए आगामी स्थापना दिवस अर्थात 15 जनवरी, 2023 को एक मेगा एलुमनी सम्मलेन आयोजित करने की योजना बनाई है. जिसमे देश विदेश से बड़ी संख्या में पुरा छात्र शिरकत करेंगे. विगत कुछ दिनों से इस हेतु नियोजित प्रयास आरम्भ कर दिए गए हैं. इस सम्बन्ध में एसोसियेशन की कार्यकारी समिति की एक बैठक आगामी माह में आहूत की जाना है. जिसमे इस मेगा सम्मलेन की सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार की जायेगी. Dr Harisingh Gour University completes 75 years
Sagar Central University: डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस पर होगा मेगा एलुमनी सम्मलेन, दुनिया भर से जुटेंगे पूर्व छात्र
MP के सागर स्थित डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में 75 वर्ष पूर्ण करने पर पूर्व छात्र सम्मेलन के लिए 15 जनवरी, 2023 को एक मेगा एलुमनी सम्मलेन आयोजित करने की योजना बनाई है. जिसमें देश विदेश से बड़ी संख्या में पुरा छात्र शिरकत करेंगे. आयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर 9425425964 पर संपर्क किया जा सकता है. (Sagar Central University) (Dr Harisingh Gour University completes 75 years)
विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को जोड़ने की पहल: एसोसियेशन के नव नियुक्त सचिव प्रो.जीएल पुणताम्बेकर ने बताया कि, कोरोना काल में एसोसियेशन की प्रगति बाधित हुई. लेकिन अब इसे गति प्रदान करने के लिए नए सिरे से पंजीयन फॉर्म बनाया गया है. जिसमे सभी पुरा छात्र ऑनलाइन माध्यम से भी पंजीयन कर पंजीयन शुल्क जमा कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर भी एसोसियेशन की गतिविधियों को नए सिरे से उन्नत किया जा रहा है. एसोसियेशन के चुनाव भी कराने के लिए कार्यकारी समिति की आगामी बैठक में कार्यक्रम जारी किया जाना प्रस्तावित है. एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रो. डीके मुखारिया और विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निलिमा गुप्ता ने शहर के सभी गणमान्य और पुरा छात्रों से अपील की है कि, वे स्वयं एसोसियेशन से जुड़कर अधिक से अधिक संख्या में अपने बैच के पुरा छात्रों के बारे में जानकारी एसोसियेशन के साथ साझा करें. जिससे एसोसियेशन उनसे आगामी मेगा सम्मलेन में शिरकत करने के लिए उनसे सम्पर्क कर सकें. Sagar Central University
चार शहरों में रीजनल सेंटर होंगे स्थापित: एसोसिएशन के विस्तार के लिए ग्वालियर, नागपुर, बनारस और दिल्ली में रीजनल सेंटर बनाने के लिए भी इन स्थानों पर विश्वविद्यालय के पुरा छात्रों से संपर्क कर उन्हें पंजीयन फॉर्म दिए गए हैं और इस सम्बन्ध में ग्वालियर से डॉ. राजेंद्र खटीक, बनारस से प्रो. आशीष वाजपेयी, नागपुर से प्रो. मृणालिनी फडनवीस, प्रयागराज से प्रो. तनुज नंदन और नई दिल्ली से केप्टन दुबे ने जल्द रीजनल सेंटर प्रारंभ होने की संभावना प्रदर्शित की है. एसोसियेशन के सचिव प्रो. पुणताम्बेकर ने बताया कि, सभी पुरा छात्र साथ में दी गई लिंक या क्यू आर कोड पर अपने पंजीयन कर पंजीयन शुल्क भर सकते हैं. एसोसियेशन प्राप्त रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर तत्काल प्रमाण पत्र और रसीद जारी करेगी. सभी पंजीकृत सदस्यों को एसोसियेशन की सभी गतिविधियों की जानकारी उनके पंजीकृत मेल के माध्यम से दी जायेगी. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए प्रो. पुणताम्बेकर से उनके मोबाईल नंबर 9425425964 पर संपर्क किया जा सकता है. Dr Harisingh Gour University completes 75 years