सागर। लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के पीआईयू में पदस्थ एसडीओ को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. लोकायुक्त पुलिस ने एक ठेकेदार के बिल के भुगतान के एवज में इंजीनियर को गिरफ्तार किया. मामले में लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि अधिकारी घूस मांग रहा है. (Sagar Bribery PWD SDO arrested) लोकायुक्त पुलिस के एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि, नीलेश दीक्षित ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर ही गिरफ्तारी हुई और आगे की कार्रवाई होगी.
पूरा मामला क्या है
पीडब्ल्यूडी एसडीओ मुलायम प्रसाद अहिरवार ने इनडोर स्टेडियम खुरई और मालथोन के रनिंग बिलों का भुगतान करने की एवज में रिश्वत के रूप में डेढ़ प्रतिशत कमीशन की मांग की है. जिसकी राशि करीब 22 हजार रूपए होती है. शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपियों को पकड़ने के लिए शिकायतकर्ता के माध्यम से रिकॉर्डिंग की. वहीं 22 हजार रुपए की रिश्वत की मांग का सौदा 20 हजार रुपए में तय हुआ. जब आरोपी एसडीओ सागर तहसील कार्यालय के नजदीक आवेदक से रिश्वत ले रहा था, तभी लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.