सागर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए अंकुर अभियान को सफल बनाने के लिए सागर जिला प्रशासन भी प्रयास कर रहा है. इसके तहत जो भी व्यक्ति वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं, उन्हें एक पौधा भेंट किया जा रहा है. उनसे अपील की जा रही है कि वह अपने घर पर इस पौधे को लगाएं. प्रशासन की इस पहल में लोग जमकर भागीदारी कर रहे हैं. प्रशासन लोगों को बता रहा है कि इस प्रयास से घर में हरियाली बढ़ेगी और ऑक्सीजन भी मिलेगी.
प्रदेश भर चल रहा है अंकुर अभियान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में अंकुर अभियान की शुरुआत की थी. पर्यावरण के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े सकारात्मक कार्यों के लिये पौधारोपण का वृहद अभियान 'अंकुर' का शुभारंभ किया गया.
इस अभियान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि वातावरण को शुद्ध रखने और प्राण-वायु ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिये अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाये. इस नवाचार से जहां एक ओर पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर वातावरण में प्राण-वायु ऑक्सीजन का उत्सर्जन भी बढ़ेगा.