मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Sagar Accident News: संबलपुर एक्सप्रेस से कटकर तीन की मौत, जांच में जुटी पुलिस - सागर बायपास हादसा

Sagar Accident News सागर बायपास पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब 3 युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार हैं, जो संबलपुर एक्सप्रेस के नीचे आने से कट गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 3, 2022, 6:47 AM IST

सागर।सागर-बीना रेललाइन पर एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक संबलपुर एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना सागर नरयावली तीसरी लाइन पर बम्होरी रेंगुवा गांव के रेलवे फाटक पर हुई, फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. (Sagar Accident News)

संबलपुर एक्सप्रेस से कटकर तीन की मौत

क्या है घटनाक्रम:मोतीनगर थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि "रात 8 बजे थाने पर सूचना मिली थी कि थाना इलाके के लहदरा नाके के आगे सागर बायपास पर बम्होरी रेंगुवा गांव के रेलवे फाटक के नजदीक रेलवे पटरी पर तीन युवकों के शव पड़े है, घटनास्थल पर जाकर देखा तो सागर नरयावली तीसरी लाइन पर तीन युवकों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े थे. करीब 7 बजकर 30 मिनिट संबलपुर एक्सप्रेस गुजरी थी, संबलपुर एक्सप्रेस गुजरने के बाद तीन लोगों के शव पटरी पर देखे गए. मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिए हैं."

ठेकेदार की लापरवाही से तीन बच्चियों की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

घटना की तफ्तीश जारी: गौरव तिवारी ने कहा कि, "मृतकों के नाम धर्मेन्द्र यादव (26), संजू घोषी (30) और पप्पू यादव (28) हैं. संभवतः तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार है, जो जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के निवासी हैं. मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है, संभावना है कि ट्रेन से कटने से उनकी मौत हुई हो. परिजनों से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की सही जानकारी मिलेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details