मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Cholera Outbreak in Sagar: हैंडपंप का दूषित पानी पीने से फैला हैजा, 60 लोग अस्पताल में भर्ती, गांव में लगाया गया शिविर - सागर लेटेस्ट न्यूज

सागर जिले के पिड़रुआ गांव में हैंडपंप का दूषित पानी (Contaminated Water) 60 लोगों को बीमार कर चुका है. इनमें बच्चे भी शामिल हैं. बीमारों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाया है. साथ ही लोगों को उल्टी-दस्त से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं. (60 cholera patient in Sagar)

60 people sick due to drinking contaminated water
मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी

By

Published : Jul 11, 2022, 12:04 PM IST

सागर।बदलते मौसम के साथ ही हैजा का प्रकोप भी तेजी से बढ़ने लगा है. सागर के बंडा विकासखंड के पिड़रुआ गांव में दूषित पानी पीने (Contaminated Water) से हैजा फैल गया. गांव में पिछले 3 दिनों में उल्टी-दस्त से पीड़ित होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पिडरूआ गांव पहुंची और शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. गांव में करीब 60 लोग ऐसे मिले हैं, जो हैजा से पीड़ित पाए गए हैं. इनमें से कई लोगों को जिला चिकित्सालय और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) रेफर किया गया है. इसके अलावा कई लोग निजी चिकित्सालय में अपना इलाज करा रहे हैं.

सागर के पिड़रुआ गांव में 60 से ज्यादा लोग हैजा से पीड़ित

क्या है मामला ? : ग्रामीणों के लोगों का कहना है कि ''गांव में सिर्फ दो हैंडपंप ऐसे हैं जो पेयजल की आपूर्ति करते हैं, लेकिन बरसात शुरू होते ही हैंडपंप में दूषित पानी आने लगता है. हैंडपंप ऐसी जगह लगे हैं जहां बरसात का पानी जमा हो जाता है और काफी गंदगी रहती है''. पिछले दो दिनों में गांव में बड़े पैमाने पर उल्टी दस्त के पीड़ितों की संख्या में इजाफा हुआ है. खासकर गांव के रावत मोहल्ला में कई लोग हैजा से पीड़ित पाए गए हैं. रविवार को जब मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा तो लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. मौके पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई. बंडा बीएमओ डॉ. अमित आनंद असाटी, डॉ. आरएस चौधरी और मेडिकल स्टाफ गांव में ही रुक कर पीड़ितों का इलाज कर रहा है.

MP Corona Update: दस्तक दे रही चौथी लहर! हर दिन मिल रहे 50+ पॉजिटिव केस, स्वास्थ्य विभाग ने की सतर्कता बरतने की अपील

गांव में लगा शिविर:बंडा विकासखंड के बीएमओ डॉ. अमित आनंद असाटी के अनुसार ''गांव में कई लोगों के बीमार होने की खबर मिली थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, तो ज्यादातर लोग हैजा (Cholera Outbreak) से पीड़ित पाए गए हैं. उल्टी-दस्त की वजह गांव के हैंडपंपों का दूषित पानी है. पिढ़रूआ पंचायत के दो वार्डों में मरीज सामने आए हैं. गांववालों को क्लोरीन की गोलियां बांट दी गई हैं. पीड़ित लोगों को इलाज के लिए बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय सागर रेफर किया गया है. कुछ लोगों को मेडिकल कॉलेज भी रेफर किया गया है. इसके साथ ही ग्रामीणों को उल्टी-दस्त से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं.(Five dozen people hospitalized) (Cholera Outbreak in sagar) (60 people sick due to drinking contaminated water)

ABOUT THE AUTHOR

...view details