सागर। मध्यप्रदेश के सागर में इन दिनों कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. उसके बावजूद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं. कम ही लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नजर आते हैं. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए रोको टोको अभियान चलाने की शुरुआत कर दी है. पुलिस अधीक्षक और नगर निगम आयुक्त भारी भरकम अमले के साथ शहर के व्यस्ततम कटरा बाजार में निकले. जहां गलियों में घूम घूम कर लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की अपील और मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की.
मरीजों की संख्या में इजाफा
सागर में नए साल की शुरूआत से ही कोरोना ने दस्तक दे दी है. एक जनवरी से तीन जनवरी तक रोजाना पांच-पांच मामले सामने आए. लेकिन चार जनवरी को संक्रमितों का आंकड़ा सीधा 15 पहुंच गया. राहत की बात यह है कि उसके अगले ही दिन यानि 5 जनवरी को पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई और सिर्फ आठ मरीज की पुष्टि हुई. लेकिन अगले ही दिन 6 जनवरी को एक साथ 38 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया. 7 जनवरी को 36, 8 जनवरी को 42 लोग पॉजिटिव मिले हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग काफी हैरान हैं.