सागर।बांदरी थाना के पाली गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. इस घटना में दो साल की मासूम, उसके माता-पिता सहित चार लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में कार चालक और अन्य 3 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सागर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
टक्कर के बाद दूर जा गिरा बाइक सवार:हादसे के बारे में जानकारी देते हुए खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि, कार (यूपी 16 सीडब्ल्यू 3235) उत्तर प्रदेश से आ रही थी. पाली गांव के नजदीक चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और दो मोटरसाइकिलों से भिड़ गई. कार की टक्कर से बाइक पर सवार लोग काफी दूर जा गिरे, जिसमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक महिला की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.