सागर। कोरोना संकट के दौरान थम चुकी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की संगठनात्मक गतिविधियां फिर से जोर पकड़ने लगी हैं. आरएसएस के प्रमुख नेता संगठन स्तर पर कई आयोजन कर रहे हैं और स्वयंसेवकों से रू-ब-रू हो रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabole) अपने निर्धारित प्रवास क्रम में महाकौशल प्रांत के सागर आ रहे हैं.
RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सागर के 3 दिवसीय प्रवास पर, महाकौशल प्रांत के स्वयंसेवकों से करेंगे चर्चा - sagar
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabole) 18 से 20 अगस्त के दौरान सागर जिले में रहेंगे. वे यहां महाकौशल प्रांत के स्वयंसेवकों से कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर चर्चा करेंगे.
सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले 18 से 20 अगस्त तक सागर में रहेंगे. इस दौरान अलग-अलग सत्रों में महाकौशल प्रांत के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे.
1930 से ही देश में मुसलमानों की आबादी बढ़ाने की कोशिश: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
अलग-अलग सत्र में करेंगे संबोधन
आरएसएस (RSS) के महाकौशल प्रांत के प्रांत प्रचारक प्रमुख विनोद कुमार ने बताया कि सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले इस दौरान अलग–अलग सत्रों में महाकौशल प्रांत के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. इसी क्रम में वे सागर नगर के कार्यकर्ताओं के परिवारों को भी संबोधित करेंगे. साथ ही कोरोना काल में महाकौशल प्रांत में स्वयंसेवकों के किये गए सेवा कार्यों से संबंधित एक पत्रिका का भी विमोचन करेंगे.
कोरोना संकट में पहली बैठक
बता दें, कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते संघ की संगठनात्मक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी. कोरोना संकट के दौरान संघ की यह पहली बैठक आयोजित हो रही है. इस बैठक में कोरोना संकट में स्वयंसेवकों द्वारा किये गए सेवा कार्यों की समीक्षा की जायेगी तथा कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर भी चर्चा की जायेगी.