मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Rahatgarh Waterfall Sagar: बारिश के मौसम में राहतगढ़ जलप्रपात बना आकर्षण का केंद्र, सैलानियों का लगा तांता

बुंदेलखंड इलाके में पिछले 10 दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. बारीश में एक से बढ़कर एक प्राकृतिक मनोहारी दृश्य देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के राहतगढ़ कस्बे में बीना नदी पर जलप्रपात अपने शबाब पर आ गया. (Rahatgarh Waterfall)

Rahatgarh Waterfall Sagar
सागर राहतगढ़ जलप्रपात

By

Published : Jul 26, 2022, 11:10 AM IST

Updated : Jul 26, 2022, 11:45 AM IST

सागर।पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते भोपाल रोड पर राहतगढ़ में बीना नदी पर जलप्रपात अपने शबाब पर आ गया है. (Rahatgarh Waterfall) बारिश के मौसम में जलप्रपात की सुंदरता का नजारा देखने के लिए सागर शहर और आस-पास के सैलानियों का तांता लगा है. दूसरी तरफ सरकार द्वारा किए जा रहे राहतगढ़ जलप्रपात के सौंदर्यीकरण का काम भी जोरों पर चल रहा है. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर राहतगढ़ इलाके में जलप्रपात मनोहारी दृश्य देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. मौसम का आनंद भी ले रहे हैं.

बारिश के मौसम में राहतगढ़ जलप्रपात बना आकर्षण का केंद्र
आकर्षण का केंद्र जलप्रपात:भोपाल-सागर रोड पर सागर शहर से करीब 50 किमी दूरी पर राहतगढ़ कस्बा बुंदेलखंड ही नहीं मध्य प्रदेश के इतिहास का गवाह है. इसके साथ ही राहतगढ़ के आस-पास की प्राकृतिक सुंदरता भी देखने लायक है. राहतगढ़ कस्बे से निकलने वाली बीना नदी पर बारिश के मौसम में एक खूबसूरत जलप्रपात आकर्षण का केंद्र बन जाता है. लगातार बारिश के चलते जैसे ही बीना नदी का जलस्तर बढ़ता है. करीब 50 फीट ऊंचे जलप्रपात का नजारा देखने के लिए सैलानियों का तांता लग जाता है. इन दिनों बुंदेलखंड में लगातार बारिश हो रही है और पिछले कुछ दिनों से राहतगढ़ जलप्रपात अपने शबाब पर है.

लगातार बारिश से राहतगढ़ वाटरफॉल शबाब पर, वन और पर्यटन विभाग कर रहा विकास

जलप्रपात का सौंदर्यीकरण जारी:राहतगढ़ जलप्रपात के आस-पास मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सौंदर्यीकरण के कार्य भी किए जा रहे हैं. वाटर फॉल में गेट और 250 मीटर के प्रगति पथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है. वाटरफॉल में बिजली, पेयजल और धूप से बचाव के लिए शेड की व्यवस्था की जा रही है. राहतगढ़ वाटर फॉल के पास बच्चों के लिए पार्क,ओपन थिएटर, सेल्फी प्वाइंट, शौचालय, खेल की गतिविधियां और खान-पान की व्यवस्था कराई जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से फेंसिंग और बैरिकेडिंग की जाएगी. 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे.

Last Updated : Jul 26, 2022, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details