सागर। मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के क्षेत्र में चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पर सियासत शुरू हो गई है. मामले में राजनीतिक रंजिश निकालने के आरोप लग रहे हैं. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी की राहतगढ़ तहसील में नेशनल हाईवे 86 पर कई अवैध निर्माण ढहाए थे.
राजस्व मंत्री के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पर उठे सवाल
आज सागर जिले की राहतगढ़ तहसील में राजस्व विभाग नेअतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. नेशनल हाईवे 86 पर बिचपुरी गांव में रहवासी पट्टे की जमीन पर चल रहे एक ढाबे को जमींदोज कर दिया. राहतगढ़ SDM, तहसील प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ढाबे को ढहा दिया. ढाबा संचालक का आरोप है कि ये राजनीतिक बदले की कार्रवाई है.
दूसरे लोग भी रहवासी पट्टों का कर रहे हैं व्यावसायिक उपयोग