मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सागर में ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलाया पुतला - Protest against Mamta Banerjee in Sagar

गुरावार को पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए पथराव के विरोध में सागर में बीजेपी नेताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका.

Protest against Mamta Banerjee in Sagar
सागर में ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Dec 11, 2020, 8:00 PM IST

सागर।गुरावार को पश्चिम में बंगाल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए पथराव के विरोध में सागर में बीजेपी नेताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका. पश्चिम बंगाल में हुए घटना क्रम का विरोध किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर के अंबेडकर चौराहे ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की.

पुतला दहन में शामिल हुए सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहां की वह खुद भी लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में राजनीतिक रैलियों और प्रचार-प्रसार में शामिल हुए थे. वहां के हालात ऐसे हैं की यदि इस बार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रपति शासन लागू कर चुनाव नहीं कराए गए तो वहां की पुलिस भी तृणमूल कांग्रेस की पोलिंग एजेंट के रूप में काम करेगी.

लोकसभा चुनाव के दौरान भी शांतिपूर्ण रैली में हजारों की भीड़ में ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह की रैली पर पथराव किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का दमन करने की कोशिश की जा रही है. ममता बनर्जी किसी भी हाल में चुनाव जीतना चाहती हैं, जिसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details