सागर।अब एफआईआर के लिए थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसके लिए नई योजना की शुरूआत की गई है. 'FIR आपके द्वार' योजना के तहत घर बैठे शिकायकर्ताओं की शिकायत की रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी. झोनल मुख्यालय में एक कार्यक्रम में सागर जोन के आईजी अनिल शर्मा और एसपी अमित सांघी ने हरी झंडी दिखाकर 100 डायल को रवाना किया. हालांकि इसके पहले पुलिस कंट्रोल रूम में राजधानी भोपाल से सीधा प्रसारण दिखाया गया है.
ऐसे होगी शिकायत दर्ज
योजना के तहत शिकायतकर्ता को केवल 100 डायल करना होगा, जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिलेगी. कंट्रोल रूप यह सूचना संबंधित पुलिस थाने को देगा. इसके बाद आपके कॉल के लिए एक पुलिस अधिकारी को तैनात किया जायेगा, जो आपके घर तक पहुंचेगा, जहां आपकी शिकायत दर्ज कर FIR की कॉपी मुहैया कराई जायेगी.
आईजी अनिल शर्मा ने बताया कि इसके तहत सम्भागीय मुख्यालय वाले जिले में एक शहरी और एक ग्रामीण थाने में शुरुआत की गई है. 100 डायल को बड़ा रूप दिया गया है. शिकायत आने पर 100 डायल शिकायतकर्ता के पास पहुंचेगी और रिपोर्ट दर्ज करेगी. अच्छे नतीजे आने पर इसका विस्तार किया जा रहा है. इसके अलावा दतिया में एक गैर संभागीय मुख्यालय में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सेवा शुरू की.
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि 100 डायल में स्टाफ बढ़ाया गया है. साथ ही इसमें प्रिंटर और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, ताकि शिकायकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण जल्द हो सके. मौके पर ही एफआईआर की कॉपी दी जाएगी. यह गम्भीर और संवेदनशील अपराधों को छोड़कर काम करेगी. सागर जिले में एक शहरी क्षेत्र को चुना गया है, जो मोतीनगर थाना है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के तौर पर रहली विधानसभा क्षेत्र के रहली थाना को चुना गया है.