सागर। एक तरफ पूरे देश में पुलिस लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में जुटी है. लेकिन सागर में इसके उलट ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां खुद पुलिस वाले ही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब सागर के कोतवाली थाना प्रभारी नवल आर्य ने एक रैली निकालकर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी. लेकिन इस दौरान शहर के मुख्य बाजार से निकाली गई इस रैली में जमकर डीजे बजाया गया और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.
पुलिसकर्मियों ने ही उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, डीजे बजाकर निकाली रैली - सागर में बढ़ता कोरोना
सागर शहर में लोगों को जागरुकता देने के लिए पुलिस द्वारा निकाली गई रैली में पुलिसकर्मी ही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं, शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई इस रैली में डीजे बजाया गया और कोई भी सावधानी नहीं बरती गई.
नियमों को ताक पर रखकर पुलिसकर्मी शहर के मुख्य मार्गों से निकले. इस दौरान न तो सोशल डिस्टेसिंग दिखी और न ही सावधानी बरती गई. पुलिस की इस रैली में छोटे नेता भी अपनी झांकी जमाते हुए कोतवाली प्रभारी नवल आर्य सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाते नजर आए. इस दौरान पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों तक को नहीं रोका. पुलिसकर्मी अपने डीजे बजाते हुए सड़कों पर से गुजरते रहे. वो भी तब जब शहर में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस की इस लापरवाही पर सवाल तो खड़े होते हैं.
गौरतलब है कि कोतवाली थाना प्रभारी नवल आर्य कई साल पहले भी सागर में पदस्थ थे. लेकिन लगातार विवादों में घिरे आर्य का एक दुकान खाली करवाने के दौरान पहले भी एक युवती से अमर्यादित भाषा के प्रयोग का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया, हाल ही में वो बीना थाना प्रभारी थे जहां अपने काम करने के तरीकों को लेकर वो बीना क्षेत्र में भी सुर्खियों में रहे हैं. जबकि एक बार फिर सागर शहर में वापस आने के बाद उनका काम करने का तरीका शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.