सागर।जिला अस्पताल से बुधवार की दोपहर चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने बिनायका थाना क्षेत्र के राख गांव से बरामद कर लिया है. बच्चे का राख गांव की रहने वाली एक महिला ने अपहरण किया था. पुलिस से महिला ने बताया कि उसे कोई बच्चा नहीं है, जिस कारण लोग उसे ताने मारते थे. महिला ने लोकनिंदा से बचने और मां का सुख पाने के लिए बच्चे का अपहरण किया था.
राख गांव में मिला बच्चा
घटना के बाद बंडा पुलिस ने बिनायका थाना पुलिस को भी अलर्ट किया था. जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की, जहां राख गांव में पुलिस को बच्चा मिल गया. इस मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है, क्योंकि अस्पताल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी बंद पाए गए थे.
चेकअप कराने आई थी महिला
महिला ने बताया कि वह बुधवार को जिला अस्पताल में अपना चेकअप कराने गई थी, जहां अकेली बच्ची के गोद में बच्चे को देख उसकी नीयत खराब हो गई और वह उसे लेकर गांव आ गई. महिला ने फिर अपना चेकअप भी नहीं कराया.