पन्ना।जिले में एक यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. (Panna Bus Accident) तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गहरी खाई में जा गिरी. (High Speed Passenger Bus) बस में लगभग 35 यात्री सवार थे. (Panna Road Accident) हादसे में 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना पन्ना के मोहंद्रा चौकी के पास की बताई जा रही है.
राहत बचाव कार्य शुरु: बस की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित हो गई थी. चालक जब तक स्थिति को सम्भाल पाता बस पुलिया के नीचे 10 फिट गहरी खाई में बस जा गिरी. बस का एक हिस्सा खाई में भरे पानी में डूब गया. सभी यात्री बस में फस गए. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरु कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे में एक 9 वर्षीय बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.