सागर। शहर के बीचोंबीच तेदुएं की आमद से दहशत का माहौल है. आज तड़के तीन बजे रेलवे गेट 27-28 के बीच में रेलवे के लोको पायलट को तेंदुआ नजर आया. इसके बाद एक रेल कर्मचारी ने तेंदुए के पगमार्क देखे, जिसकी जानकारी सागर रेलवे स्टेशन प्रबंधन को दी गई. रेलवे प्रबंधन ने तत्काल वनविभाग को सूचना दी, वनविभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू कर दी है. पगमार्क के आधार पर वनविभाग का कहना है कि, एक मादा तेंदुआ दो शावकों के साथ के साथ हो सकती है.
Leopard Attack : जंगल में बकरी चराने गए युवक पर तेंदुए ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
शहर और मकरोनिया उपनगर के बीच देखा गया तेंदुआ: सीसीएफ अमित दुबे ने बताया कि, 'सागर रेलवे स्टेशन प्रबंधन से सूचना मिली थी कि तड़के सुबह 3:00 बजे रेलवे गेट 27-28 के बीच में लोको पायलट आरएन पुर्ते द्वारा एक तेंदुआ देखा गया है. जिसकी सूचना उन्होंने रेलवे स्टेशन प्रबंधन को दी थी और रेलवे स्टेशन प्रबंधन के माध्यम से हमें सूचना मिली है'. इसके बाद रेलवे कर्मचारी राजू मौर्य ने भी तेंदुए के पग मार्क देखे हैं. सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम भेजी गई है, जो तेंदुए की तलाश कर रही है. रेल विभाग से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम के सदस्य हीरालाल यादव ने बताया कि, 'उन्होंने जो पग मार्ग देखे हैं, वह तेंदुए के पगमार्क से मिल रहे हैं. इसका मतलब है कि यहां तेंदुए का मूवमेंट हुआ है. पग मार्क के आधार पर तेंदुए की तलाश में जुटे वन विभाग ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है'.
मादा तेंदुआ के दो शावकों के साथ होने की संभावना: मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम का कहना है कि, पग मार्ग के आधार पर एक तेंदुआ नहीं है. पग मार्क से ऐसा लग रहा है कि मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ इधर से गुजरी होगी. वन विभाग की टीम ने आसपास के पुलिस थानों और वन विभाग के दफ्तरों को सूचना भेज दी है और सभी को सतर्क रहने की सलाह दी है.