सागर। रेहली पुलिस ने पटना बुजुर्ग ग्राम के पास ढिकुआ हार मौजे में छापामार कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती के आरोप में दो किसानों पर मामला दर्ज किया है. किसानों ने चोरी-छिपे प्याज की फसल के बीच अफीम के पौधे लगा रखे थे. पुलिस ने दो किसानों के खेतों से करीब दो लाख रूपए कीमत की अफीम जब्त की है. करीब बारह घंटे चली कार्रवाई के बाद रेहली पुलिस थाने में एसआई संजय बघेल की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
प्याज की आड़ में अफीम की खेती
रेहली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पटना बुजुर्ग ग्राम के पास ढिकुआ हार मौजे में एक खेत में अफीम के पौधे लगे हैं. थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने तत्काल एक टीम गठित कर छापामार कार्रवाई की. पुलिस टीम ने नर्मदा कुर्मी और नंदकिशोर कुर्मी के प्याज के खेत के बीच अफीम के पौधे लगे हुए पाए. पुलिस टीम ने मौके पर गवाहों के मौजूदगी में अफीम के पौधे उखाड़कर जब्त पर लिए. आरोपी नर्मदा कुर्मी के खेत में 1400 और नंदकिशोर कुर्मी के खेत में 1306, इस तरह कुल 2706 अफीम के पौधे पाए गए. जिनका कुल वजन 252 किग्रा और कीमत दो लाख रूपए बताई जा रही है.