मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्याज की आड़ में नशे की खेती! दो किसानों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज - sagar rehli MP Case registered against two farmers

सागर के रेहली में दो किसानों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि प्याज की खेती की आड़ में ये दोनों अफीम की खेती कर रहे थे. पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर करीब दो लाख रुपए कीमत के अफीम के पौधे कब्जे में के लेकर दोनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर एनडीपीएस की धारा 8,18 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.

Rehli police took possession of opium plants
रेहली पुलिस ने अफीम के पौधे कब्जे में लिए

By

Published : Mar 6, 2022, 6:00 PM IST

सागर। रेहली पुलिस ने पटना बुजुर्ग ग्राम के पास ढिकुआ हार मौजे में छापामार कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती के आरोप में दो किसानों पर मामला दर्ज किया है. किसानों ने चोरी-छिपे प्याज की फसल के बीच अफीम के पौधे लगा रखे थे. पुलिस ने दो किसानों के खेतों से करीब दो लाख रूपए कीमत की अफीम जब्त की है. करीब बारह घंटे चली कार्रवाई के बाद रेहली पुलिस थाने में एसआई संजय बघेल की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सागर में प्याज की आड़ में नशे की खेती

प्याज की आड़ में अफीम की खेती

रेहली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पटना बुजुर्ग ग्राम के पास ढिकुआ हार मौजे में एक खेत में अफीम के पौधे लगे हैं. थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने तत्काल एक टीम गठित कर छापामार कार्रवाई की. पुलिस टीम ने नर्मदा कुर्मी और नंदकिशोर कुर्मी के प्याज के खेत के बीच अफीम के पौधे लगे हुए पाए. पुलिस टीम ने मौके पर गवाहों के मौजूदगी में अफीम के पौधे उखाड़कर जब्त पर लिए. आरोपी नर्मदा कुर्मी के खेत में 1400 और नंदकिशोर कुर्मी के खेत में 1306, इस तरह कुल 2706 अफीम के पौधे पाए गए. जिनका कुल वजन 252 किग्रा और कीमत दो लाख रूपए बताई जा रही है.

नीमच में फिर अवैध अफीम की खेती, नारकोटिक्स की टीम ने एक लाख पौधे किए नष्ट

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

करीब बारह घंटे चली कार्रवाई के बाद रेहली पुलिस थाने में एसआई संजय बघेल की रिपोर्ट पर आरोपी नर्मदा कुर्मी व नंदकिशोर कुर्मी पर एनडीपीएस की धारा 8,18 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है. चर्चा है कि इलाके में कई किसान अफीम की चोरी छिपे खेती कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details