सागर। आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करने जा रही है. इस बजट से देश का हर व्यक्ति कई तरह की उम्मीदें लगाए बैठा है. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के बढ़ते स्तर, निवेश में कमी के बीच वित्त मंत्री के बजट के पिटारे से लोग राहत की उम्मीद कर रहे हैं.
किसान, उद्योगपति, व्यापारी, युवा, महिलाओं से लेकर हर वर्ग बजट से अपने लिए राहत की आस लगाए बैठा है. वित्त मंत्री खुद भी एक महिला हैं, इसलिए वित्त मंत्री के बजट से महिलाओं को खासी उम्मीदें हैं. इसी तरह पढ़ लिखकर रोजगार की तलाश कर रहे युवा इस बजट से रोजगार सृजन की उम्मीदें लगाए बैठे हैं, ताकि उनका भविष्य सुधर सके.