मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP New Corona Case Update: सागर में फिर कोरोना की दस्तक, जानिए ओमीक्रोन वेरिएंट के हैं लक्षण? - मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामले लगातार मिल रहे हैं. 2 महीने बाद एक बार फिर सागर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. राहत की बात यह है की जिस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले हैं उसमें ओमीक्रोन वेरिएंट से जुड़ा कोई भी लक्षण अब तक नहीं दिखा हैं. फिलहाल जिला प्रशासन शख्स की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाल रहा है.

Corona case again in the ocean
सागर में फिर कोरोना की दस्तक

By

Published : Dec 15, 2021, 5:41 PM IST

सागर। कोरोना से पूरा विश्व परेशान है. Covid-19 की तीसरी लहर के खतरे के बीच (threat of corona-third wave in mp) एमपी के कई जिलों में फिर से कोरोना के मरीज मिलने शुरु हो गए हैं. सागर जिले में भी 2 महीने बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. यहां एक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड में आ गया है. लेकिन राहत की बात यह है की कोरोना पीड़ित मरीज में ओमीक्रोन वेरिएंट से जुडा कोई भी लक्षण देखने को नहीं मिला है. जिले के खिमलासा कस्बे में एक 35 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. काफी समय बाद इस जिले में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, इस व्यक्ति के सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) कराई जाएगी.

Corona in US: टीकाकरण मुहीम के बीच एक साल में मौत का आंकड़ा 800,000 के पार

ओमीक्रोन के लक्षण नहीं, फिर भी कराई जाएगी जीनोम सिक्वेंसी
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब के प्रभारी डॉ. सुमित रावत ने बताया कि 35 वर्षीय युवक में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट लक्षण पाए गए हैं. वह लक्षण ओमीक्रोन वेरिएंट से नहीं मिलते हैं, लेकिन फिर भी शासन की गाइडलाइन के चलते युवक का सैंपल ले लिया गया है और उसकी जीनोम सिक्वेंसी (genome sequencing) कराई जाएगी. उन्होने जानकारी देते हुए कहा की ओमीक्रोन वेरिएंट (omicron variant) में व्यक्ति को काफी कमजोरी हो जाती है और तेज बुखार आता है. इस युवक में जो कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, वह डेल्टा वेरिएंट से मिलते जुलते हैं. इस युवक को पहले डायरिया हुआ था और अब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

जानिए क्या है ओमीक्रोन के लक्षण

WHO के अनुसार कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोन ज्यादा संक्रामक है. कोविड-19 के वो मरीज जो ठीक हो चुके हैं और जो पहले से वैक्सीनेटेड हैं उन्हें भी ये अपनी चपेट में ले सकता है. ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज के शारीर में तेज दर्द देखा जाता है. शरीर के सभी अंगों में बहुत तकलीफ महसूस होती है. लोगों को रात में पसीना आता है. ओमीक्रोन से प्रभावित हर व्यक्ति में खांसी और बुखार नहीं देखने को मिलता.

प्रशासन ने लोगों को किया आगाह

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के बीच सागर में नया मामला मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन (corona guideline in mp) का पालन करने और जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी है. हाल में आया ओमीक्रोन वेरिएंट (know omicron variant symptoms) सबसे खतरनाक साबित हो रहा है. भारत में भी ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब ये 61 तक पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details