सागर। कोरोना से पूरा विश्व परेशान है. Covid-19 की तीसरी लहर के खतरे के बीच (threat of corona-third wave in mp) एमपी के कई जिलों में फिर से कोरोना के मरीज मिलने शुरु हो गए हैं. सागर जिले में भी 2 महीने बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. यहां एक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड में आ गया है. लेकिन राहत की बात यह है की कोरोना पीड़ित मरीज में ओमीक्रोन वेरिएंट से जुडा कोई भी लक्षण देखने को नहीं मिला है. जिले के खिमलासा कस्बे में एक 35 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. काफी समय बाद इस जिले में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, इस व्यक्ति के सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) कराई जाएगी.
Corona in US: टीकाकरण मुहीम के बीच एक साल में मौत का आंकड़ा 800,000 के पार
ओमीक्रोन के लक्षण नहीं, फिर भी कराई जाएगी जीनोम सिक्वेंसी
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब के प्रभारी डॉ. सुमित रावत ने बताया कि 35 वर्षीय युवक में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट लक्षण पाए गए हैं. वह लक्षण ओमीक्रोन वेरिएंट से नहीं मिलते हैं, लेकिन फिर भी शासन की गाइडलाइन के चलते युवक का सैंपल ले लिया गया है और उसकी जीनोम सिक्वेंसी (genome sequencing) कराई जाएगी. उन्होने जानकारी देते हुए कहा की ओमीक्रोन वेरिएंट (omicron variant) में व्यक्ति को काफी कमजोरी हो जाती है और तेज बुखार आता है. इस युवक में जो कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, वह डेल्टा वेरिएंट से मिलते जुलते हैं. इस युवक को पहले डायरिया हुआ था और अब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.