सागर। गढ़ाकोटा थाना के भगतसिंह वार्ड में रहने वाले नेपाली दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दंपत्ति की खुदकुशी के बारे में तब पता चला, जब डेढ़ साल के मासूम की लगातार रोने की आवाज आई और पड़ोसियों ने जाकर देखा, तो मासूम फांसी पर लटकी अपनी मां के पैरों से लिपट कर रो रहा था. पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के पंचनामे के बाद दंपत्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते थे.
फांसी पर लटकी मां के पैरों से लिपटकर रो रहा था मासूम: नेपाल का रहने वाला युवक गढ़ाकोटा नगर पालिका के पीछे मोमोज सेंटर चलाता था, जो कि नेपाल के जयगढ़ जिले का निवासी था. दोनों पति-पत्नी ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और अपने डेढ़ साल का बेटे को रोता बिलखता छोड़ गए. पड़ोसियों द्वारा थाना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे द्वारा मकान को सील कर बच्चे को पड़ोसी के घर पर छोड़ दिया और मृतकों के परिजनों से संपर्क किया. देर शाम मृतक नेपाली दंपत्ति के परिजनों के आने के बाद शव का पंचनामा कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए.