सागर। बुंदेलखंड की लोककला और संस्कृति अपने आप में अनूठी है. अपनी परंपराओं और संस्कृति को सहेजने के मामले में बुंदेलखंड के लोग हमेशा तत्पर रहते हैं. इसी सिलसिले में सागर के पुरव्याऊ वार्ड में पिछले 118 सालों से मां दुर्गा देवी की स्थापना की जा रही है. वैसे तो 1905 में इसकी शुरुआत स्व. हीरा सिंह राजपूत ने की थी जो स्वयं मूर्तिकार और संस्थापक थे. लेकिन कालांतर में लोग जुड़ते गए और आज इस परम्परा को पूरे सागर शहर ने सहेज कर रखा है और आगे भी बढ़ाते जा रहे हैं. आज स्वर्गीय हीरा सिंह राजपूत की चौथी पीढ़ी इस परंपरा को उसी श्रद्धा और भक्ति के साथ निभा रही है जो 118 साल पहले शुरू की गई थी.
खुद बनाई मूर्ति और 1905 में की स्थापना: सागर के पुरव्याऊ टौरी पर रहने वाले हीरा सिंह राजपूत काफी सजग और सांस्कृतिक व्यक्ति थे. गुलामी की जंजीरों में जकड़े भारत के धार्मिक और सामाजिक जागरण को महत्वपूर्ण मानते थे. इसी मनोकामना के साथ उन्होंने 1905 में मां दुर्गा की स्थापना की परिकल्पना की. स्व. हीरा सिंह राजपूत ने स्वयं मां दुर्गा की मूर्ति महिषासुर मर्दिनी के रूप में बनाई और स्थापना की. 1905 में परिवहन के साधन काफी कम होने के कारण स्थापना के समय देवी जी को कंधे पर उनके भक्त लाते थे और फिर उनकी स्थापना की जाती थी. जय माई-जय माई के जय कारों के साथ लोग हर्षोल्लास से परंपरा से जुड़ते गए और आज इतिहास बन गया.
संस्थापक स्व. हीरा सिंह राजपूत की चौथी पीढ़ी भी निभा रही है परंपरा:1905 में जब स्व. हीरा सिंह राजपूत ने खुद मूर्ति बनाकर मां दुर्गा की स्थापना पुरव्याऊ टौरी पर की थी. तब उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि वह एक ऐसी शुरुआत करने जा रहे हैं, जो उनके बाद भी उनकी ही नहीं, बल्कि सारे सागर शहर की पहचान बनेगी. आज स्व. हीरा सिंह राजपूत के परिवार की चौथी पीढ़ी उनकी दी सौगात को निभाने के लिए दिन रात मेहनत करती है. उनके परिवार के लोग भले ही देश के अलग-अलग कोनों में नौकरी और व्यवसाय के सिलसिले में पहुंच गए हों. लेकिन नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा स्थापना के लिए समय पर सागर पहुंच जाते हैं और मूर्ति बनाने से लेकर मूर्ति की स्थापना का काम करते हैं. पुरव्याऊ टोरी के सभी लोग दुर्गा स्थापना से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और हर तरह से सहयोग करते हैं.