सागर। नाग पंचमी का त्यौहार हिंदू धर्म का हर वर्ग आस्था के साथ मनाता है. लेकिन पान उत्पादक चौरसिया समाज नाग पंचमी पर विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं. चूंकि ये समाज नाग देवता को अपना इष्ट मानता है. नाग पंचमी के दिन चौरसिया समाज पान के बरोजों (नर्सरी) में विशेष रूप से पूजा-अर्चना करता है. चौरसिया समाज की मान्यता है कि, भगवान राम के विवाह के समय नागबेल पाताल लोक से पृथ्वी पर आई थी और अशोक वाटिका में भगवान राम ने नागबेल की ओट से चोर नजरों से सिया को देखा था. तभी से चौरसिया समाज नागबेल को अपना इष्ट मानकर नागबेल और नाग देवता की पूजा करता आ रहा है.
बुंदेलखंड में बड़े पैमाने पर होती है पान की खेती: बुंदेलखंड में पिछले 400 सालों से पान की खेती का काम हो रहा है. खासकर सागर, छतरपुर और पन्ना जिले के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में भी पान की खेती बड़े पैमाने पर होती है. पान की खेती चौरसिया समाज के लोग करते हैं. यह खेती विशेष रूप से की जाती है. पान की खेती के लिए चौरसिया समाज बांस और घास फूस का एक बाड़ा तैयार करता है और फिर इसमें पान की बेल उगाई जाती है. खेती के साथ-साथ चौरसिया समाज पान की बेल को नागदेव मानता है. नाग पंचमी के दिन चौरसिया समाज विशेष रूप से अपना सब कुछ कामकाज बंद करके पूजा करता है.
कैसे होती है नाग पंचमी की पूजा: सागर जिले के छपरा में पान की खेती करने वाले चौरसिया किसान लखन लाल और हरगोविंद बताते हैं कि, नाग पंचमी के दिन हम लोग विशेष पूजा अर्चना करते हैं. दिन भर हम लोग अपना कामकाज बंद करते हैं और देर रात को पान के बरेजों (नर्सरी) में पूजा अर्चना करते हैं. बुजुर्गों के बताए अनुसार हम लोग पान के बरेजों में जाते हैं और सबसे पहले दरवाजा खोलते हैं. उसके बाद नियम अनुसार नागबेल की मंत्रों के द्वारा पूजा की जाती है. बुजुर्गों के बताए अनुसार पूजा के लिए जैसे ही दरवाजा खोला जाता है, पूजा के बाद वैसे ही दरवाजे को खुला छोड़ देते हैं. क्योंकि मान्यता होती है कि, नाग पंचमी के दिन नाग देवता नागबेल के पास आते हैं. फिर हम लोग घर पर जाकर पूजा अर्चना करते हैं और उत्सव मनाते हैं.