सागर। खुरई नगर में रविवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का शुभारंभ हुआ. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दलित कन्या के पांव पूजकर योजना की शुरुआत की. इस अवसर पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं है. उनकी जन्म से लेकर विवाह तक की पूरी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सरकार की है. उन्होंने कहा कि बेटियां दो परिवारों को संभालने का कार्य करती हैं. जबकि बेटा एक परिवार की जिम्मेदारी संभालने का काम करता है.(Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana)
239 जोड़े विवाह बंधन में बंधे:बांदरी के विशाल पंडाल में 239 जोड़े विवाह बंधन में बंधे. इनमें से 14 जोड़ों के निकाह हुए. यहां एक पंडाल के नीचे सारे समाज की बेटियों की शादियां हुई. यहां उपस्थित सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता किसी एक जोड़े के पांव को धोकर उनकी पूजा करते नजर आए. इस दौरान मंत्री भूपेंद्र ने सभी नव दंपतियों को वैवाहिक जीवन की मंगल कामनाएं देते हुए शुभ आशीष प्रदान किया और कहा कि आप शिखर के समान ऊंचाइयों को छुएं, ऐसी मेरी कामना है.