सागर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 7 शहरों को चुना गया था. इन 7 शहरों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने बजट प्रावधान किया था. मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में भोपाल, इंदौर और जबलपुर में स्मार्ट सिटी मिशन का काम पूरा हो चुका है. इसके बाद चार शहरों ग्वालियर, उज्जैन, सागर और सतना में अभी कामकाज चल रहा है. पिछले दिनों नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर स्मार्ट सिटी मिशन के कामकाज की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 3 शहरों में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों का काम पूर्णता की ओर है और सागर में मार्च तक काम पूर्ण हो जाएगा. (mp smart cities latest news) (MP Smart Cities list) (MP Smart City Mission Project)
क्या है स्मार्ट सिटी मिशन:देश के शहरों को आधुनिक बनाने और विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून 2015 को स्मार्ट सिटी मिशन का शुभारंभ किया था. भारत सरकार ने अलग-अलग कैटेगरी के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का काम शुरू किया गया था. इस योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार ने चयनित शहरों के लिए 50 प्रतिशत बजट का प्रावधान किया है. शहरों मे जलापूर्ति, स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सार्वजनिक परिवहन,आईटी कनेक्टिविटी और डिजिटलाइजेशन, सुशासन,नागरिक सुरक्षा, महिला, बुजुर्ग, विकलांगों के लिए विशेष सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र के अलावा कई क्षेत्रों में काम करना था. केंद्र सरकार ने मौजूदा बजट में स्मार्ट सिटी मिशन को नए कामों के लिए राशि आवंटित करना बंद कर दिया है. केंद्र सरकार ने सभी स्मार्ट सिटी के कार्यों के लिए जो बजट आवंटित किया था, वह कार्य भर पूर्ण होंगे और अगर कोई स्मार्ट सिटी नया कार्य करना चाहती है तो राज्य सरकार या अपने संसाधनों से बजट जुटा सकती है. (smart cities development project mp)
एमपी की 7 स्मार्ट सिटी का रिपोर्ट कार्ड:केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में सात स्मार्ट सिटी का चयन किया था. इसमें राजधानी भोपाल, व्यावसायिक राजधानी इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और सतना को शामिल किया गया है. पिछले दिनों नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर स्मार्ट सिटी के कामकाज की समीक्षा भी की थी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के साथ स्मार्ट सिटी के कामकाज का ब्यौरा भी दिया था.
भोपाल: स्मार्ट सिटी मिशन के जरिए राजस्थानी भोपाल को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया था. योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने 490 करोड़ रुपए और राज्य सरकार ने 500 करोड़ रुपए बजट आवंटन किया था. भोपाल स्मार्ट सिटी मिशन के फिलहाल 60 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, जिनकी लागत 862.26 करोड़ रुपए है. 13 प्रोजेक्ट का काम अभी चल रहा है, जिनकी लागत 77.63 करोड़ रुपए है.
इंदौर:इंदौर के लिए भी केंद्र सरकार ने 990 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया था. इंदौर में 165 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, जिनकी लागत 954.11 करोड़ रुपए है. फिलहाल चार प्रोजेक्ट का काम चल रहा है, जिनकी लागत 40.68 करोड़ रुपए है. (MP Smart City Mission launching date)