सागर।मध्य प्रदेश में 18 जिलों के 46 नगर निकायों में चुनाव के नतीजे आ चुकें हैं. इसमें से तीन नगरीय निकाय चुनाव सागर में संपन्न हुए थे. जिसमें पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गृह नगर गढ़ाकोटा की नगर पालिका परिषद और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई नगर पालिका के साथ कर्रापुर नगर परिषद के लिए चुनाव हुए थे. शुक्रवार को हुई मतगणना में गढ़ाकोटा और खुरई नगर पालिका कांग्रेस का सफाया हो गया है. गढ़ाकोटा नगर पालिका में भाजपा ने सभी 23 वार्डों में जीत हासिल की है. खुरई नगर पालिका के 32 में से 11 वार्डों में हुए चुनावों में सभी वार्डों में भाजपा ने जीत हासिल की है. बाकी 23 वार्ड में भाजपा निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थी. कर्रापुर नगर परिषद के 15 वार्डों में से 9 वार्ड में भाजपा ने जीत हासिल की है. इस तरह सागर में हुए चुनाव में कांग्रेस का एक तरह से सफाया हो गया है.
गढ़ाकोटा नगरपालिका परिषद:पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गृह नगर गढ़ाकोटा में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में करीब 18 साल बाद कांग्रेस ने सभी 23 वार्डों में प्रत्याशी खड़े किए थे. कांग्रेस के जिले भर के आला नेताओं ने गढ़ाकोटा में डेरा डाला हुआ था, लेकिन कांग्रेस को एक भी वार्ड पर जीत हासिल नहीं हुई है.
खुरई नगरपालिका परिषद:खुरई नगर पालिका के सभी 32 वार्ड भाजपा के खाते में गए हैं. यहां के 21 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. शेष 11 वार्डों में हुए चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे 19 प्रत्याशियों में से 16 की जमानत जब्त हो गई, सिर्फ तीन वार्डों के प्रत्याशी बमुश्किल जमानत बचा सके. 32 वार्डों में कांग्रेस सिर्फ तीन प्रत्याशी खड़े कर सकी, जिनमें दो प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.