सागर। सागर नगर निगम के चुनाव को लेकर नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ हो गई है और समीकरण सामने आने लगे हैं. सागर नगर निगम के केशव गंज वार्ड (Keshav Ganj Ward Sagar) से भाजपा के टिकट पर दावेदारी कर रही शिवानी दुबे (Sagar youngest councillor candidate Shivani Dubey) ने आखिरकार निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. शिवानी दुबे की उम्र महज 24 साल है और अभी शिवानी एमएससी कर रही है. शिवानी का मानना है कि राजनीति और देश सेवा की कोई उम्र नहीं होती है. मैं अपने आप को इस काबिल समझती हूं कि मैं राजनीति में आ सकती हूं. चुनावी मुद्दों को लेकर उनका कहना है कि सबसे निम्न वर्ग के विकास की प्राथमिकता उनका प्रमुख मुद्दा है. उन्हें भरोसा है कि वे अपने वार्ड से चुनाव जीतेंगी, क्योंकि वार्ड में उन्हें बेटी के तौर पर भरपूर प्रेम मिला है. (MP Nikay Chunav 2022)
कौन है शिवानी दुबे :सागर के केशवगंज वार्ड से (Sagar Municipal Corporation Keshav Ganj Ward) निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में आई शिवानी दुबे एक सामान्य परिवार से आने वाली लड़की है. फिलहाल शिवानी केमिस्ट्री से एमएससी कर रही हैं और राजनीति की उन्हें गहरी समझ है. उनका कहना है कि सागर की समस्याओं और सरकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले, यह उनकी प्राथमिकता होगी. शिवानी दुबे सागर नगर निगम के तमाम प्रत्याशियों में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं. (Shivani Dubey youngest candidate of Sagar Municipal Corporation)
पढ़ाई के साथ राजनीति भी :शिवानी दुबे (Youngest councillor candidate Shivani Dubey) का कहना है कि जो मेरी समझ है उस हिसाब से मैं अपने आप को इस काबिल समझती हूं कि मैं राजनीति में आ सकती हूं. फिलहाल मेरी पढ़ाई चल रही है और आगे भी जारी रहेगी. पढ़ाई लिखाई की कोई उम्र नहीं होती है और ना ही देश सेवा की और राजनीति की कोई उम्र होती है.