मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Nikay Election Result 2022: दमोह, पथरिया में कांग्रेस, हिंडोरिया में भाजपा सरकार, टीएसएम बनी किंग मेकर - mp nikay chunav

मध्यप्रदेश के दमोह नगर पालिका चुनाव में कई दिग्गज अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे तो कई हार गए. यहां से किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है, लेकिन टीएसएम किंग मेकर के रूप में उभर कर सामने आई है. (MP Urban Body Elections) (MP Nikay Election Result 2022) (mp nikay chunav) (Damoh Urban Body Elections) (Damoh TSM Became king Maker) (MP Nagar Nigam Election Results)

MP Nikay Election Result 2022
दमोह नगर पालिका चुनाव

By

Published : Jul 17, 2022, 8:06 PM IST

दमोह।नगरीय निकाय चुनाव में दमोह नगर पालिका में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिस तरह से भाजपा ने जोर-शोर के साथ चुनाव लड़ा था. उस हिसाब से भाजपा बहुमत से 6 सीट पीछे रह गई है. कांग्रेस भी बहुमत से 3 सीट पीछे है. दमोह नगर में कुल 39 वार्ड हैं. इसमें 17 सीटों पर कांग्रेस, 14 सीटों पर भाजपा, 5 सीटों पर टीएसएम तथा दो पर निर्दलीय एवं एक पर बीएसपी ने कब्जा जमाया है. आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस की सरकार बनना तय माना जा रहा है, लेकिन टीएसएम, बीएसपी और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन के बिना यह संभव नहीं है. इस चुनाव में चौकाने वाले आंकड़े भी सामने आए हैं. केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने जिन वार्डों में सभा एवं रोड शो किया उनमें कई जगह भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं भाजपा के कई पदाधिकारी भी न केवल चुनाव हार गए बल्कि तीसरे और चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.

कई दिग्गज हारे, कई जीते:भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संगीता जैन सिविल वार्ड 4 से कांग्रेस के आशीष पटेल को हराकर कांग्रेस से यह सीट छीन ली है. दूसरी तरफ अध्यक्ष पद की दावेदार कविता राय ने बजरिया वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस के मुरसलीन कुरैशी को हराकर पहली बार यहां भाजपा का परचम लहराया है. ठीक इसी तरह असाटी वार्ड नंबर 1 से भाजपा प्रत्याशी अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार कैलाश शैलार टीम सिद्धार्थ मलैया (टीएसएम) के प्रत्याशी नितिन चौरसिया से चुनाव हार गए. इसी तरह नया बाजार नंबर 1 में भाजपा प्रत्याशी गौरव सोनी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के खास फुटेरा वार्ड 2 से उम्मीदवार अनुपम सोनी की पत्नी एवं सिविल वार्ड 7 से मनीष सोनी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के लिए अच्छी बात यह रही की कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए धर्मपुरा वार्ड से शारदा यशपाल ठाकुर 1000 से अधिक मतों से चुनाव जीते हैं.(MP Urban Body Elections) (MP Nikay Election Result 2022) (mp nikay chunav)

Mayor Election Result MP 2022 : महापौर चुनाव में BJP को झटका, Congress ने दिया जबलपुर व ग्वालियर में जख्म, सिंगरौली में AAP ने चौंकाया

किंग मेकर बनी टीएसएम: इस चुनाव में सिद्धार्थ मलैया किंग मेकर बनकर उभरे हैं. इन्होंने नगरीय निकाय चुनाव के करीब बीस दिन पहले भाजपा से त्यागपत्र दे दिया था. चुनाव में अपने निर्दलीय प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया था. इस चुनाव में जहां जहां से टीएसएम के प्रत्याशी चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे हैं, वहां वहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को तीसरे चौथे नंबर पर रहना पड़ा. कई वार्डों में तो दोनों दलों के प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. चुनाव में टीएसएम को 5 सीट मिली हैं. बगैर टीएसएम के सरकार बनाना भाजपा के लिए मुश्किल है. कांग्रेस को भी या तो टीएसएम या फिर निर्दलीय पार्षदों का समर्थन लेकर सरकार बनाना पड़ेगी. ऐसे में टीएसएम किंग मेकर के रूप में उभर कर सामने आई है.(Damoh Urban Body Elections)

नगर पालिका दमोह की अंतिम सूची

सिविल-1 लीला रमेश राठौर, कांग्रेस
सिविल-2 दुर्गेश नंदनी, शैलेन्द्र सिंह कांग्रेस
सिविल-3 विजय जैन, भाजपा
सिविल-4 अर्चना, बाबा जैन, भाजपा
सिविल-5 राज नारायण धुर्वे, राजू बगीरा, कांग्रेस
सिविल-6 सुषमा, विक्रम सिंह, कांग्रेस
सिविल-7 आलोक सिंह, कांग्रेस
सिविल-8 अमर सिंह, कांग्रेस
सिविल-9 रंजना राजेश चौहान, कांग्रेस
सिविल-10 गोपाल ठाकुर, भाजपा

मगंज-1 अमित त्यागी, भाजपा
मगंज-2 विक्रांत गुप्ता, भाजपा
मगंज-3 बालकृष्ण यादव, भाजपा
मगंज-4 संजय पटेल, भाजपा
मगंज-5 कृष्णा तिवारी, निर्दलीय
मगंज-6 नेहा, पप्पू कसौटियां, कांग्रेस

नया बाजार- 1 कपिल सोनी, टीएसएम
नया बाजार- 2 दाऊद सौदागर, कांग्रेस
नया बाजार- 3 सुहाना टोनी रॉय, टीएसएम
नया बाजार- 4 कमला हरिशंकर, बसपा
नया बाजार- 5 गणेश जाटव, भाजपा

पुराना बाजार- 1 विक्की सेन, टीएसएम
पुराना बाजार- 2 मंजू, वीरू राय, कांग्रेस

असाटी वार्ड- 1 नितिन चौरसिया, टीएसएम
असाटी वार्ड- 2 नमिता, मोनू राजपूत, टीएसएम

फुटेरा वार्ड- 1 संगीता, राजा रौतेला, कांग्रेस
फुटेरा वार्ड- 2 मनीष शर्मा, भाजपा
फुटेरा वार्ड- 3 अफसाना बेगम, कासिम खान, कांग्रेस
फुटेरा वार्ड- 4 नंदू सिंह, भाजपा
फुटेरा वार्ड- 5 अकीला बेगम, जीशान खान, कांग्रेस

बजरिया- 1 फरहीन नाज़,अफजल खान, कांग्रेस
बजरिया- 2 हालिमा बी रफीक खान, कांग्रेस
बजरिया- 3 धीरज घारू, भाजपा
बजरिया- 4 कीर्ति,गोपाल मास्टर, कांग्रेस
बजरिया- 5 हेमराज, कांग्रेस
बजरिया- 6 रघु श्रीवास्तव, भाजपा
बजरिया- 7 कविता राय, भाजपा
बजरिया- 8 रानी बाल्मीकि इकबाल, निर्दलीय
धरमपुरा वार्ड, शरद कुमारी
यशपाल ठाकुर, भाजपा

कौन होगा अध्यक्ष पद का दावेदार:नगर पालिका अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है. भाजपा से अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार कविता राय हैं, लेकिन भाजपा बहुमत के आंकड़े से दूर है. दूसरी तरफ कांग्रेस से मंजू राय और सुषमा विक्रम ठाकुर अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार हैं. कांग्रेस में दावेदारी करने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. इधर पथरिया में भी कांग्रेस की सरकार बनना तय माना जा रहा है. पथरिया में 15 में से 7 सीट कांग्रेस, 4 पर भाजपा, 3 पर बसपा तथा एक पर निर्दलीय की जीत हुई है. यहां कांग्रेस को बहुमत के लिए मात्र एक सीट की आवश्यकता है. पथरिया में अपनी सरकार बनाने के लिए प्रहलाद पटेल ने रोड शो और सभा की थी, लेकिन उनकी सभा और रोड शो काम नहीं आए. ठीक ऐसे ही वहां की विधायक रामबाई का भी तूफानी प्रचार भी काम में नहीं आया. हिंडोरिया में भाजपा की सरकार बनना तय माना जा रहा है. यहां पर अधिकांश प्रत्याशी भाजपा के जीते हैं. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर दमोह पथरिया के जनादेश को खंडित और हिंडोरिया में भाजपा की सरकार बनना बताया. (Damoh TSM Became king Maker) (MP Nagar Nigam Election Results)

ABOUT THE AUTHOR

...view details