सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की तीनों नगर परिषद के 45 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों की जीत पर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. (Bhupendra Singh Statement On Urban Body Elections) उन्होंने कहा है कि, भाजपा सरकार के विकास कार्यों के प्रति आमजन का स्नेह चुनाव परिणाम में दिखा है. गौरतलब है कि खुरई विधानसभा मंत्री भूपेन्द्र सिंह का क्षेत्र है. हालांकि तीनों नवगठित नगर परिषद हैं.
विकास कार्यों पर जनता ने जताया विश्वास: नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, बरोदिया कला नगर परिषद पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थी. मालथौन और बांदरी के भी अधिकांश वर्ग निर्विरोध हो चुके थे. यहां कुछ वार्डों में चुनाव की स्थिति बनी. उन वार्डों में भी कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. इस तरह तीनों नगर परिषदों में भाजपा ने कांग्रेस को साफ कर दिया है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, मतदाताओं ने जिस प्रकार भाजपा की रीति, नीति और विकास कार्यों पर विश्वास जताया है. उसका सम्मान करते हुए जनकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा.