मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Sagar Mayor Election: BJP ने लगाया था कांग्रेस प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप, निधि जैन ने दी सफाई, बोलीं- गुब्बारे खरीदे थे, पैसे नहीं बांटे - निधि जैन का पांच पांच सौ के नोट बांटते वीडियो वायरल

सागर की कांग्रेस नगर निगम की महापौर प्रत्याशी निधि जैन का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस संबंध में आरोप लगाते हुए भाजपा की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है कि मतदाताओं को पांच-पांच सौ के नोट बांटते हुए कांग्रेस प्रत्याशी का यह कृत्य भ्रष्ट आचरण और कदाचरण की श्रेणी में आता है. जिस पर अब निधि जैन ने सफाई दी है.

Campaigning in full swing for MP Sagar mayor election
एमपी सागर महापौर चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर

By

Published : Jun 21, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 10:23 PM IST

सागर। नगर निगम के महापौर चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर है. भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी दिन-रात जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. इसी बीच कांग्रेस से सागर नगर निगम की महापौर प्रत्याशी निधि जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक महिला को पैसे देते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि यह वीडियो काफी छोटा है, लेकिन भाजपा का आरोप है कि वह पैसे देकर मतदाता को प्रभावित कर रही हैं. इसलिए भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने सफाई देते हुए कहा है कि "मैंने नाती के लिए पैसे देकर गुब्बारे खरीदे थे, पर भाजपा ने मेरे वीडियो को गलत तरीके से शेयर किया है, जिसकी मैं निंदा करती हूं."

निधि जैन का पैसे बांटते हुए वीडियो वायरल

भाजपा ने की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत: भाजपा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि, कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन द्वारा नोट बांटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी मतदाताओं को पांच-पांच सौ के नोट बांटते दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस प्रत्याशी का यह कृत्य भ्रष्ट आचरण और कदाचरण की श्रेणी में आता है. इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी सागर के प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया है. भाजपा का आरोप है कि महापौर प्रत्याशी द्वारा धनराशि मतदाताओं को खुलेआम बांटकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है और मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है.

राज्य निर्वाचन आयोग को भी दर्ज कराई शिकायत: भाजपा द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है. साक्ष्य के रूप में भाजपा द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग को एक वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है. इसके आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है. प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि, कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन के भ्रष्ट आचरण की जांच करवाई जाए और उनका नामांकन रद्द करें.

राज्य निर्वाचन आयोग को भी दर्ज कराई शिकायत

निधि बोलीं- गलत तरीके से शेयर किया गया वीडियो:भाजपा की शिकायत के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने कहा है कि "14 जून मंगलवार के दिन हम लोग बालाजी मंदिर गए थे, मेरा पूरा परिवार मंगलवार को बालाजी मंदिर जाता है. मंदिर में हमारा नाती भी साथ था, पूरे मंदिर के दर्शन के बाद जब हम लोग नीचे आए, तो नाती के लिए गुब्बारा लेने आगे बढ़ गए और हम लोगों ने गुब्बारा लिया और घर वापस आ गए. मैं बताना चाहती हूं कि यह 14 जून की बात है और 16 जून को मैंने नामांकन भरा है, उस समय में कांग्रेस की प्रत्याशी नहीं थी. मैं यह भी बताना चाहती हूं कि यह वीडियो हमारे फेसबुक अकाउंट से रिलीज किया गया है, किसी और ने वीडियो नहीं बनाया है. बीजेपी की भी गंदी और ओछी मानसिकता होगी, इसका मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. मेरे लिए जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, उससे बीजेपी बौखला गई है. बीजेपी ने जो मेरा वीडियो गलत तरीके से शेयर किया है, उसकी मैं निंदा करती हूं."

Last Updated : Jun 21, 2022, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details