सागर। नगर निगम चुनाव का प्रचार प्रसार जोर पकड़ चुका है, ऐसे में सागर में महापौर चुनाव के लिए मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. दरअसल कांग्रेस ने सागर के बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन की बहू को उम्मीदवार बनाया है, शैलेंद्र जैन के छोटे भाई पूर्व विधायक सुनील जैन की पत्नी निधि जैन कांग्रेस के टिकट पर महापौर का चुनाव लड़ रही हैं. बारिश के मौसम में हो रहे महापौर चुनाव में प्रचार के दौरान कई दिलचस्प नजारे देखने मिल रहे हैं, ऐसा ही कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के साथ हुआ जब वे जनसंपर्क कर रही थी. जब निधि ने नगर निगम के कामकाज पर सवाल उठाए और शहर की बदहाली पर सवाल खड़े किए, तो कांग्रेस प्रत्याशी की जेठानी यानी बीजेपी विधायक की पत्नी भड़क गई और उन्होंने अपनी देवरानी को खरी-खोटी सुनाई. (MP Mayor Election 2022)
सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों पर खड़े किए सवाल:एक तरफ महापौर चुनाव चल रहे हैं और दूसरी तरफ हो मानसून की आमद ने चुनावी माहौल गर्म कर दिया है. सागर को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है, पूरे शहर में कई विकास कार्य चल रहे हैं. लेकिन पहली ही बारिश में कई इलाकों में नालियां बंद हो जाने के कारण बारिश का पानी दुकानों और घर में भर गया. इसी दौरान जनसंपर्क करने पहुंची कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन सागर की सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों पर सवाल खड़े किए.
क्या कहा निधि जैन ने:जन संपर्क करते हुए जब कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि एक ऐसी दुकान में पहुंची जहां बारिश के कारण पानी भर गया था, तो उन्होंने दुकानदारों की परेशानी को लेकर सवाल खड़ा किया और कहा कि "सारी जनता खड़ी हो कर देख रही है, हल्की हल्की बारिश आई है और थोड़ी देर के लिए ही बारिश हुई है नालियां तो बंद गई हैं, क्योंकि उन में कचरा भरा पड़ा है. आम नागरिक कैसे इन चीजों से पीड़ित हो रहा है, क्या ऐसे स्मार्ट सिटी बनेगी? कितना पैसा आता है हमें छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना चाहिए, जैसे सड़कें हैं, नालियां हैं. और नालियों में कचरा ना भरे इसका भी ध्यान रखना चाहिए."