मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Mayor Election 2022: देवरानी ने गंदगी पर उठाए सवाल, तो जेठानी ने कह दी ये बड़ी बात - ये है नालियां साफ करवाने का चुनाव

सागर महापौर चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस उम्मीदवार निधि जैन गली-गली घूम कर रहीं हैं, इसी कड़ी में नालियां साफ करवाने का उनका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसे देख कर उनकी जेठानी और बीजेपी कार्यकर्ता अनू जैन ने उन्हें खरी खोटी सुनाई. (MP Mayor Election 2022)

MP Mayor Election 2022 sagar devrani jethani argument over drains and dirt
सागर महापौर चुनाव लड़ रही देवरानी ने गंदगी पर उठाए सवाल,तो जेठानी ने सुनाई खरी खोटी

By

Published : Jun 21, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 10:00 PM IST

सागर। नगर निगम चुनाव का प्रचार प्रसार जोर पकड़ चुका है, ऐसे में सागर में महापौर चुनाव के लिए मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. दरअसल कांग्रेस ने सागर के बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन की बहू को उम्मीदवार बनाया है, शैलेंद्र जैन के छोटे भाई पूर्व विधायक सुनील जैन की पत्नी निधि जैन कांग्रेस के टिकट पर महापौर का चुनाव लड़ रही हैं. बारिश के मौसम में हो रहे महापौर चुनाव में प्रचार के दौरान कई दिलचस्प नजारे देखने मिल रहे हैं, ऐसा ही कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के साथ हुआ जब वे जनसंपर्क कर रही थी. जब निधि ने नगर निगम के कामकाज पर सवाल उठाए और शहर की बदहाली पर सवाल खड़े किए, तो कांग्रेस प्रत्याशी की जेठानी यानी बीजेपी विधायक की पत्नी भड़क गई और उन्होंने अपनी देवरानी को खरी-खोटी सुनाई. (MP Mayor Election 2022)

सागर महापौर चुनाव लड़ रही देवरानी ने गंदगी पर उठाए सवाल,तो जेठानी ने सुनाई खरी खोटी

सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों पर खड़े किए सवाल:एक तरफ महापौर चुनाव चल रहे हैं और दूसरी तरफ हो मानसून की आमद ने चुनावी माहौल गर्म कर दिया है. सागर को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है, पूरे शहर में कई विकास कार्य चल रहे हैं. लेकिन पहली ही बारिश में कई इलाकों में नालियां बंद हो जाने के कारण बारिश का पानी दुकानों और घर में भर गया. इसी दौरान जनसंपर्क करने पहुंची कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन सागर की सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों पर सवाल खड़े किए.

क्या कहा निधि जैन ने:जन संपर्क करते हुए जब कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि एक ऐसी दुकान में पहुंची जहां बारिश के कारण पानी भर गया था, तो उन्होंने दुकानदारों की परेशानी को लेकर सवाल खड़ा किया और कहा कि "सारी जनता खड़ी हो कर देख रही है, हल्की हल्की बारिश आई है और थोड़ी देर के लिए ही बारिश हुई है नालियां तो बंद गई हैं, क्योंकि उन में कचरा भरा पड़ा है. आम नागरिक कैसे इन चीजों से पीड़ित हो रहा है, क्या ऐसे स्मार्ट सिटी बनेगी? कितना पैसा आता है हमें छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना चाहिए, जैसे सड़कें हैं, नालियां हैं. और नालियों में कचरा ना भरे इसका भी ध्यान रखना चाहिए."

Municipal Election 2022: कांग्रेस कार्यकर्ताओं से डरे पार्टी प्रत्याशी,अब हेलमेट पहनकर कर रहे हैं चुनाव प्रचार

महापौर पद की प्रत्याशी के पति सुनील जैन ने कही ये बात:इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के पूर्व विधायक पति सुनील जैन भी सामने थे, इन हालातों को देखकर उन्होंने कहा कि "यह चुनाव नालियां साफ करवाने का चुनाव है. सड़कों पर गंदगी ना फैले इस बात का चुनाव है. स्वच्छ सागर, सुंदर सागर और स्वस्थ सागर की परिकल्पना का चुनाव है, हमें ज्यादा बड़ी बातें करने की आवश्यकता नहीं है."

देवर देवरानी का वीडियो देखकर भड़क गई जेठानी:सोशल मीडिया पर जब कांग्रेस प्रत्याशी और उनके पति का वीडियो वायरल हुआ,तो सागर विधायक शैलेंद्र जैन की पत्नी अनू जैन यानी कांग्रेस प्रत्याशी की जेठानी भड़क गई. उन्होंने कहा कि "जनता काम देख रही है, काम बोलता है. शब्दों से कुछ नहीं होता है, आज के आए प्रत्याशी अगर सागर को देख कर बातें करेंगे कि हम कचरा और नाली साफ करा लेंगे, तो आप सागरवासी तो वर्षों से हो, क्यों नहीं नाली और कचरा साफ कराया. इसके लिए महापौर पद की जरूरत थोड़ी है, भाजपा सदैव से काम करती आ रही है और काम करती रहेगी. हर वार्ड में चले जाइए, सड़कों के हाल पहले से बेहतर हैं, मैं यह नहीं कहती कि सब काम हो गया, बहुत काम होना बाकी है. हर वार्ड में सामुदायिक भवन हैं, भाजपा ने बहुत सारी योजनाएं चालू की है इसीलिए हर गली मोहल्ले से निकलकर प्रत्याशी बोल रहे हैं कि हम पूरी करेंगे. बाकी लोग बहुत समझदार हैं, मेरा विश्वास है कि भाजपा जीतेगी, कमल खिलेगा, भगवा लहराएगा और भाजपा प्रत्याशी महापौर बनेगा.

Last Updated : Jun 21, 2022, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details