मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jul 3, 2022, 10:52 PM IST

ETV Bharat / city

MP Lightning Strikes: आकाशीय बिजली गिरने से 1 युवक की मौत, 3 बच्चे झुलसे

दमोह में तीन अलग-अलग स्थानों में आकाशीय बिजली गिरी.(MP Lightning Strikes) घटना में एक युवक सहित दो बकरियों की मौत हो गई, घटना में चार लोग झुलस गए. तीन घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मृतक के फुफा की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

दमोह में आकाशीय बिजली
MP Lightning Strikes

दमोह।बारिश के दौरान जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई है. (MP Lightning Strikes) पहली घटना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि फूफा झुलस गया. वहीं एक अन्य घटना में 3 बच्चे भी गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मृतक को पीएम के लिए भेजा गया. घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

मृतक के फुफा का उपचार जारी:मानसूनी बारिश के साथ जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरी. जानकारी के अनुसार धन्नू आदिवासी (18) तथा उसका फुफा करन सिंह (60) दोनों निवासी हरदुआ तेजगढ़ बारिश के दौरान पानी से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे. आकाशीय बिजली गिरने से धन्नू आदिवासी की मौत हो गई. उसका फूफा करन सिंह बिजली की धमच लगने से झुलस गया. उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया. यहां डॉक्टर ने धन्नू को मृत घोषित कर दिया. मृतक के फुफा का उपचार जारी है.

MP : सतना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, 4 गंभीर

दो बकरियों की मौत: इसी तरह एक अन्य घटना जिले के बनवार ग्राम में घटित हुई. यहां घर के बाहर खेल रहे 3 बच्चे राजा बंसल, गुड्डू बंसल और एक अन्य बालक बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गया. तीनों बच्चों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. तीसरी घटना मडियादो थाना क्षेत्र के पुराना खेड़ा क्षेत्र में घटित हुई. यहां बिजली गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दो बकरियों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details