सागर। मध्यप्रदेश सरकार की तीर्थ दर्शन योजना से जिले के वृद्ध लोगों के तीर्थयात्रा पर जाने का सपना एक बार फिर से पूरा होने जा रहा है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सागर जिले से 100 तीर्थयात्रियों को 19 अप्रैल को काशी विश्वनाथ के लिए रवाना होंगे. कलेक्टर दीपक आर्य के मुताबिक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बुजुर्ग व्यक्तियों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए लंबे समय से बंद मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा फिर से शुरू की जा रही है.
काशी यात्रा पर जाएंगे तीर्थ यात्री :शासन के निर्देश पर सागर जिले से 100 लोगों को तीर्थयात्रा पर भेजा जा रहा है. इसके लिए तीर्थयात्री 7 अप्रैल तक अपना आवेदनजमा कर सकते हैं. 100 व्यक्तियों से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी सिस्टम से तीर्थ यात्रियों का चयन किया जाएगा.
19 अप्रैल रवाना होगी तीर्थ यात्री ट्रेन :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से तीर्थ दर्शन यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन शाम 6 बजे सागर पहुंचेगी. सागर स्टेशन पर जिले के तीर्थयात्रियों का स्वागत सम्मान कर उन्हें यात्रा पर रवाना किया जाएगा.