मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: तीर्थ यात्रा में सागर से 100 यात्री जाएंगे काशी विश्वनाथ - काशी विश्वनाथ यात्रा

मध्य प्रदेश सरकार वृद्ध लोगों का तीर्थयात्रा पर जाने का सपना एक बार फिर से पूरा करवाने जा रही है. इसी क्रम में शासन के निर्देश पर सागर जिले से 100 लोगों को तीर्थयात्रा पर काशी विश्वनाथ भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से तीर्थ दर्शन यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Sagar News mp
मुख्यमंत्री कराएंगे तीर्थ दर्शन

By

Published : Apr 6, 2022, 10:47 PM IST

सागर। मध्यप्रदेश सरकार की तीर्थ दर्शन योजना से जिले के वृद्ध लोगों के तीर्थयात्रा पर जाने का सपना एक बार फिर से पूरा होने जा रहा है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सागर जिले से 100 तीर्थयात्रियों को 19 अप्रैल को काशी विश्वनाथ के लिए रवाना होंगे. कलेक्टर दीपक आर्य के मुताबिक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बुजुर्ग व्यक्तियों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए लंबे समय से बंद मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा फिर से शुरू की जा रही है.

सागर जिले से काशी विश्वनाथ जाएंगे तीर्थयात्री

काशी यात्रा पर जाएंगे तीर्थ यात्री :शासन के निर्देश पर सागर जिले से 100 लोगों को तीर्थयात्रा पर भेजा जा रहा है. इसके लिए तीर्थयात्री 7 अप्रैल तक अपना आवेदनजमा कर सकते हैं. 100 व्यक्तियों से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी सिस्टम से तीर्थ यात्रियों का चयन किया जाएगा.

19 अप्रैल रवाना होगी तीर्थ यात्री ट्रेन :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से तीर्थ दर्शन यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन शाम 6 बजे सागर पहुंचेगी. सागर स्टेशन पर जिले के तीर्थयात्रियों का स्वागत सम्मान कर उन्हें यात्रा पर रवाना किया जाएगा.

Pachmadhi chintan shivir : पुरानी योजनाओं को नए सिरे से चलाने पर फोकस, जानें सीएम शिवराज ने किन योजनाओं पर दिया जोर

नोडल अधिकारी नियुक्त :सागर स्टेशन से काशी विश्वनाथ के लिए 19 अप्रैल को शाम 6 बजे ट्रेन रवाना होगी. जो यात्रियों को दर्शन कराने के बाद 21 अप्रैल की शाम बनारस से रवाना होकर 22 तारीख को सुबह 6 बजे पुन: सागर पहुंचेगी. तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए 1 नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है.

ऐसे करें आवेदन :तीर्थ दर्शन के लिए 7 अप्रैल तक जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, जिला पंचायत एवं कलेक्टर कार्यालय में आवेदन जमा किए जाएंगे. इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी, दोनों डोज के वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज संबंधित कार्यालयों पर जमा करा दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details