सागर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड में बेटियों ने टॉप करने का अपना ट्रेड बरकरार रखा है. 10वीं में 59.54 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 72 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. घोषित हुए परीक्षा परिणाम में सागर के रेहली की छात्राओं ने टॉपर्स की लिस्ट में पहला और पांचवा स्थान हासिल कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है. इशिता दुबे ने कला संकाय में प्रदेश में टॉप किया है, जबकि अंशिका तिवारी टॉप 5 में शामिल हैं. (ishita dubey mp arts topper)
एक ही स्कूल की दो छात्राओं ने मेरिट में हासिल की जगह: इशिता दुबे रेहली की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्रा है. इशिता को 500 में से 480 अंक प्राप्त हुए हैं. टॉप करने के बाद उसने खुशी जताते हुए कहा मैंने पहले ही मानसिक रूप से तैयारी कर ली थी कि मुझे टॉप करना है. उसी हिसाब से मैंने अपनी तैयारी शुरू की. छात्रा अब सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं. वहीं इसी स्कूल की अंशिका तिवारी ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. अंशिका ने 500 में से 473 अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया. वे भविष्य में सिविल जज बनना चाहती है.
सेल्फ स्टडी से मुकाम किया हासिल:कला संकाय की टॉपर इशिता दुबे ने कहा वे बहुत ज्यादा खुश हैं. यह मुकाम सेल्फ स्टडी और अपने टीचर की सलाह को मानकर हासिल किया है. मैंने खुद से सभी विषयों के नोट तैयार किए और पढ़ाई की. इसके साथ ही मैंने अपने शिक्षक और अभिभावक की सलाह मानी. छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां, शिक्षकों और छोटी बहन और परिजनों को दिया है. उनका कहना है कि मैंने शुरुआत से ही अच्छी तैयारी की थी.