मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Board Result 2022: सेल्फ स्टडी से आर्ट्स में टॉपर बनीं इशिता दुबे, किसान की बेटी अंशिका भी टॉप 5 में - एमपी बोर्ड रिजल्ट आउट

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया. इस बार फिर लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारते हुए ट्रेड बरकरार रखा है. मेरिट लिस्ट में भी लड़कियां ही छाई हुई हैं. सागर के एक ही स्कूल की दो छात्राओं ने कला संकाय में मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. इशिता दुबे ने जहां आर्ट्स में प्रदेश में टॉप किया है, वहीं इसी स्कूल की अंशिका तिवारी ने मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. (MP Board result of class 12th)

Ishita Dubey MP Topper in Arts
इशिता दुबे एमपी आर्ट्स में टॉपर

By

Published : Apr 29, 2022, 6:33 PM IST

सागर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड में बेटियों ने टॉप करने का अपना ट्रेड बरकरार रखा है. 10वीं में 59.54 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 72 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. घोषित हुए परीक्षा परिणाम में सागर के रेहली की छात्राओं ने टॉपर्स की लिस्ट में पहला और पांचवा स्थान हासिल कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है. इशिता दुबे ने कला संकाय में प्रदेश में टॉप किया है, जबकि अंशिका तिवारी टॉप 5 में शामिल हैं. (ishita dubey mp arts topper)

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम

एक ही स्कूल की दो छात्राओं ने मेरिट में हासिल की जगह: इशिता दुबे रेहली की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्रा है. इशिता को 500 में से 480 अंक प्राप्त हुए हैं. टॉप करने के बाद उसने खुशी जताते हुए कहा मैंने पहले ही मानसिक रूप से तैयारी कर ली थी कि मुझे टॉप करना है. उसी हिसाब से मैंने अपनी तैयारी शुरू की. छात्रा अब सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं. वहीं इसी स्कूल की अंशिका तिवारी ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. अंशिका ने 500 में से 473 अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया. वे भविष्य में सिविल जज बनना चाहती है.

अंशिका मेरिट में पांचवें नंबर पर

सेल्फ स्टडी से मुकाम किया हासिल:कला संकाय की टॉपर इशिता दुबे ने कहा वे बहुत ज्यादा खुश हैं. यह मुकाम सेल्फ स्टडी और अपने टीचर की सलाह को मानकर हासिल किया है. मैंने खुद से सभी विषयों के नोट तैयार किए और पढ़ाई की. इसके साथ ही मैंने अपने शिक्षक और अभिभावक की सलाह मानी. छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां, शिक्षकों और छोटी बहन और परिजनों को दिया है. उनका कहना है कि मैंने शुरुआत से ही अच्छी तैयारी की थी.

अतिथि शिक्षक की बेटी बनी MP बोर्ड में टॉपर, जानिए सुचिता पांडे की सफलता की कहानी

सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है इशिता:इशिता की मां साक्षी दुबे जो खुद एक शिक्षिका हैं. उन्होंने बेटी के टॉप करने पर कहा शायद बच्ची को भरोसा नहीं था, लेकिन मुझे भरोसा था कि वे टॉप करेगी. मैं दिन-रात उसको मेहनत करते हुए देखती थी. इसे जो स्कूल में पढ़ाया जाता था, उसके अलावा और वे दूसरी किताबों में से खुद नोट्स तैयार करती थी. इसके लिए मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं. इशिता अपनी कॉलेज की पढ़ाई के साथ पीएससी की तैयारी करना चाहती हैं. छात्रा को पढ़ाई के अलावा सिंगिंग और डांसिंग का शौक है. इसके टाॅप आने की खबर से उसके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया. (Madhya Pradesh Board 10th 12th result 2022)

अंशिका मेरिट में पांचवें नंबर पर:शासकीय कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा अंशिका तिवारी ने आर्ट विषय से प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान किया है. अंशिका ने 500 में से 473 अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया. अंशिका के पिता अनिल तिवारी किसान और मां ज्योति तिवारी गृहिणी है. अंशिका भविष्य में सिविल जज बनना चाहती हैं. अंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता शिक्षकों को दिया है. अंशिका के मेरिट लिस्ट में नाम आने की खबर से उसके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details