दिल्ली/सागर। शनिवार देर रात दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर हादसा हो गया. सागर की देवरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक रहे सुनील जैन की बीएमडब्ल्यू कार बेकाबू होकर कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस कार को पूर्व विधायक सुनील जैन ड्राइव कर रहे थे. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.(MP BJP MLA Road Accident)
अचानक बेकाबू हुई विधायक की कार:पूर्व विधायक सुनील जैन के पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के गीता कॉलोनी में सफेद बीएमडब्ल्यू कार बुरी तरह सड़क हादसे का शिकार हो गई है. घटना शनिवार रात को 10.45 बजे घटित हुई. पूर्व विधायक की कार ने पहले वैगनआर और फिर स्कूटी को टक्कर मारी. इसके अलावा किया सेल्टोस कार को भी टक्कर मारी, जिसने दूसरी कार को टक्कर मार दी. घटना में वैगनआर कार चालक और स्कूटी सवार घायल हो गए हैं. पुलिस ने थाने में आईपीसी की धारा 279/337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. (MLA Sunil Jain Car Accident)