मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सागर: PM आवास के लाभार्थी ने मोदी को लिखा धन्यवाद पत्र, अब प्रधानमंत्री ने दिया दिल खुश करने वाला जवाब - प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी सुधीर जैन

सागर के एक गरीब युवक सुधीर जैन को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला, जिसका आभार व्यक्त करते हुए उसने पीएम मोदी को पत्र लिखा. जिसके बाद अब पत्र का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे बधाई दी है और कुछ इस प्रकार खुशी जाहिर की है. (PM Awas Yojana Sagar beneficiary Sudhir Jain)

PM Awas Yojana Sagar beneficiary Sudhir Jain
सागर पीएम आवास के लाभार्थी ने पीएम को लिखा पत्र

By

Published : Apr 15, 2022, 4:48 PM IST

सागर।आवासविहीन लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बड़ी मदद बनकर सामने आई है. जिन लोगों के लिए छत सपना थी, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बड़ा सहारा बनी है और देश के करोड़ों लोगों का अपने घर का सपना साकार हुआ है. इसी के तहत सागर के शाहपुर कस्बे के सुधीर जैन को भी पीएम आवास योजना (शहरी) का लाभ मिला है. आवास मिलने की खुशी में सुधीर जैन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर धन्यवाद कहा था, उस पत्र का अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने का जबाव दिया है.(PM Awas Yojana Sagar beneficiary Sudhir Jain)

पीएम आवास गरीब परिवारों के लिए वरदान:एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की नौकरी करने वाले सागर के शाहपुर कस्बे के निवासी सुधीर जैन को पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत अपना खुद का पक्का घर मिला है. घर मिलने के बाद सुधीर ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया था. पीएम को लिखे पत्र उन्होंने पीएम आवास योजना को आवास विहीन गरीब परिवारों के लिए वरदान बताया था. उन्होंने लिखा था कि अब तक वे किराये के मकान में रह रहे थे और 6-7 बार मकान बदल चुके थे, बार-बार मकान बदलने की पीड़ा क्या होती है, इसे वे भली भांति समझते हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी सुधीर जैन का घर

पीएम आवास योजना का प्रलोभन देकर 100 महिलाओं के साथ लूूट, एसपी आफिस पहुंचकर महिलाओं ने की कार्रवाई की मांग

पीएम ने दी बधाई:प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के तौर पर पक्का घर मिलने पर पीएम ने बधाई देते हुए कहा कि अपनी छत, अपना घर पाने की खुशी अनमोल होती है. प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए आपके अपने घर का सपना साकार हुआ है, इस उपलब्धि के बाद आपके अंदर जो संतोष का भाव है, उसका आभास पत्र में आपके शब्दों से सहज ही हो जाता है. आपके परिवार के गरिमापूर्ण जीवन और दोनों बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए यह घर एक नए आधार की तरह है."

प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी सुधीर जैन का परिवार

जब प्रधानमंत्री का आया जबाव तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा:सुधीर जैन को भरोसा नहीं था कि उनके लिखे पत्र का कभी प्रधानमंत्री जवाब भी देंगे, लेकिन पीएम मोदी ने उनके पत्र का जवाब दिया तो सुधीर की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. पीएम ने लिखा कि "मकान केवल ईंट, सीमेंट से तैयार ढांचा नहीं बल्कि इससे हमारी भावनाएं, हमारी आकांक्षाएं जुड़ी होती हैं. घर की चारदीवारी हमें सुरक्षा तो प्रदान करती ही है, साथ ही हमारे अंदर एक बेहतर कल का भरोसा और विश्वास भी जगाती है."

पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के 7 लाख बधाई पत्रों का इंतजार, अब सीएम शिवराज के नाम से मिलेगा संदेश

सरकार कर रही सकारात्मक बदलाव का प्रयास:प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी लिखा है कि पीएम आवास योजना के तहत अब तक करोड़ों लाभार्थियों को अपना पक्का घर मिल चुका है. सरकार हर जरूरतमंद परिवार को घर उपलब्ध कराने के लक्ष्य को लेकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ तेज गति से आगे बढ़ रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि सरकार जन-कल्याण की विभिन्न योजनाओं के जरिए देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के ईमानदार प्रयास कर रही है.

अब प्रधानमंत्री को लिखेंगे धन्यवाद पत्र:प्रधानमंत्री को लिखे पत्र का जवाब आने पर सुधीर कुमार जैन और उनका परिवार गदगद है और वह पीएम की आत्मीयता के लिए धन्यवाद देते हुए उन्हें पुनः धन्यवाद पत्र लिखने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details