सागर।आवासविहीन लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बड़ी मदद बनकर सामने आई है. जिन लोगों के लिए छत सपना थी, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बड़ा सहारा बनी है और देश के करोड़ों लोगों का अपने घर का सपना साकार हुआ है. इसी के तहत सागर के शाहपुर कस्बे के सुधीर जैन को भी पीएम आवास योजना (शहरी) का लाभ मिला है. आवास मिलने की खुशी में सुधीर जैन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर धन्यवाद कहा था, उस पत्र का अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने का जबाव दिया है.(PM Awas Yojana Sagar beneficiary Sudhir Jain)
पीएम आवास गरीब परिवारों के लिए वरदान:एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की नौकरी करने वाले सागर के शाहपुर कस्बे के निवासी सुधीर जैन को पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत अपना खुद का पक्का घर मिला है. घर मिलने के बाद सुधीर ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया था. पीएम को लिखे पत्र उन्होंने पीएम आवास योजना को आवास विहीन गरीब परिवारों के लिए वरदान बताया था. उन्होंने लिखा था कि अब तक वे किराये के मकान में रह रहे थे और 6-7 बार मकान बदल चुके थे, बार-बार मकान बदलने की पीड़ा क्या होती है, इसे वे भली भांति समझते हैं.
पीएम ने दी बधाई:प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के तौर पर पक्का घर मिलने पर पीएम ने बधाई देते हुए कहा कि अपनी छत, अपना घर पाने की खुशी अनमोल होती है. प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए आपके अपने घर का सपना साकार हुआ है, इस उपलब्धि के बाद आपके अंदर जो संतोष का भाव है, उसका आभास पत्र में आपके शब्दों से सहज ही हो जाता है. आपके परिवार के गरिमापूर्ण जीवन और दोनों बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए यह घर एक नए आधार की तरह है."