सागर। रेहली नगर में मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर बात करना एक महिला को भारी पड़ गया. महिला हाथ में ही मोबाइल फट जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को इलाज के लिए सागर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां माइक्रो सर्जरी के बाद महिला का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है. इन दिनों मोबाइल फटने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है.
तेज धमाके के साथ फटा मोबाइल:निजी अस्पताल में इलाजरत महिला के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रेहली निवासी वर्षा साहू (30) घर पर रोजमर्रा के कामकाज निपटा रही थी और मोबाइल चार्ज पर लगा था. तभी मोबाइल पर किसी का फोन आया और महिला चार्ज पर लगे मोबाइल से स्पीकर के जरिए बात करने लगी. बातचीत के दौरान ही अचानक मोबाइल फट गया और इतना तेज धमाका हुआ कि महिला का हाथ बुरी तरह से घायल हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि, महिला के हाथ में बैटरी और मोबाइल के टुकड़े अंदर तक चले गए.