मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

15 कोरोना मरीजों के संपर्क में आए मंत्री भूपेंद्र सिंह, कहा-मास्क और सेनिटाइजर ने बचाया - नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दावा किया है कि वह मास्क, सेनिटाइजर और ग्लब्स के सहारे ही अब तक कोरोना से बचे हुए हैं. उनका कहना है कि वह 15 कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आ चुके हैं. लेकिन सावधानी बरतने के चलते वह बचे हुए हैं. इसलिए सभी लोग सावधानी बरते.

sagar news
भूपेंद्र सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री

By

Published : Aug 19, 2020, 3:29 PM IST

सागर। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई मंत्री विधायक और अन्य नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह दावा किया है कि वह लगभग 15 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आ चुके हैं. लेकिन मास्क और ग्लब्स पहने रखने की वजह से वह संक्रमण से बचे रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क और ग्लब्स जरुर पहने.

भूपेंद्र सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री

भूपेंद्र सिंह ने यह दावा किया है कि वे मास्क और और सेनिटाइजर की मदद से अब तक संक्रमण से बचे हैं वे कार्यक्रमों में भी इन सब बातों का विशेष ध्यान रखते हैं. क्योंकि कोरोना से सावधानी से ही बचा जा सकता है. क्योंकि सावधानी नहीं बरतने पर ही लोग कोरोना की चपेट में आ जाते हैं.

वहीं प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इसलिए केंद्र सरकार ने भारत छोड़ो गंदगी अभियान चलाया है. इस अभियान का संकल्प पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह ने भी लिया है.

नगरीय निकायों कि इसमें विशेष भूमिका होगी. जिसमें उनके परफॉर्मेंस की रैंकिंग भी की जाएगी. जिनका परफॉर्मेंस अच्छा होगा उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत भी किया जाएगा. जबकि जिनका परफॉर्मेंस कमजोर होगा उन निकायों के अधिकारी दंडित भी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details