मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा: कोरोना को हराना है - मेरा मास्क मेरी सुरक्षा

प्रदेश भर में आज 'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' अभियान शुरु हुआ. सीएम शिवराज सिंह ने इस अभिजान की शुरुआत की. प्रशासन ने लोगों को लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया.

mera mask meri suraksha
मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा

By

Published : Mar 23, 2021, 1:08 PM IST

सागर। एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' अभियान' शुरू किया है. इस अभियान के तहत आज पूरे प्रदेश में सुबह 11बजे सायरन बजाकर लोगों को मास्क लगाने और कोरोना से बचाव के उपाय करने के लिए प्रेरित किया गया. सागर शहर में प्रमुख चौराहों और स्थानों पर पुलिस और नगर निगम की फायर ब्रिगेड के जरिए सायरन बजाया गया. मौके पर मौजूद लोगों को मास्क पहनने का संकल्प दिलाया गया.

कोरोना को हराना है

चौराहों और प्रमुख स्थानों पर चला अभियान

अभियान को सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस के सभी थानों और नगरीय निकायों की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों और स्थानों पर अभियान चलाया गया. पुलिस वाहन और नगरीय निकायों की फायर ब्रिगेड में लगे सायरन 11 बजे बजाए गए. सायरन बजाते ही सड़कों से गुजर रहे लोगों को मास्क लगाने का संकल्प दिलाया गया. दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए अपने सामान की बिक्री करने के लिए कहा गया. इस अवसर पर कई लोग ऐसे भी नजर आए जिन्होंने मास्क नहीं लगाए थे. उन्हें पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों ने समझाया.

मास्क लगाने के साथ-साथ कोरोना से बचाव का संदेश

इस अभियान के तहत जहां लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं आम लोगों को बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया. सैनिटाइजर का उपयोग करने की भी सलाह दी जा रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस फिर पैर पसार रहा है, इसलिए लोग कोरोना से बचने के उपायों का पालन करें.

कोरोना के खिलाफ एक और संकल्प: ताली-थाली के बाद बजा सायरन

घर पर ही होली मनाने का संदेश

इस अभियान के साथ-साथ प्रशासन की ओर से लोगों को होली का त्योहार घर पर ही मनाने का संदेश दिया जा रहा है. लोगों से कहा जा रहा है कि वह अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ घर पर होली मनाएं. घर के बाहर ना निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details