सागर। बंडा थाने में वेंलेटाइन-डे के दिन एक प्रेमी जोड़ा पहुंचा और शादी करना चाहता था. लेकिन बंडा पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर थाने से रवाना कर दिया कि थाने में शादी नहीं कराई जाती है. प्रेमी जोड़ा थाने से तो चला गया, लेकिन अपने घर वापस नहीं पहुंचा. दूसरे दिन लड़की की मां और बहिन लड़की की खोजबीन करते हुए पुलिस थाना पहुंची. जब उन्हें पता चला कि लड़की और लड़का थाने आये थे. तो दोनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस द्वारा सूचना नहीं दिए जाने पर सवाल खड़े किए. वहीं अपनी सफाई में पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं और अपना फैसला खुद कर सकते हैं.
थाने से रफूचक्कर हुआ प्रेमी जोड़ा
14 फरवरी वैलेंटाइन-डे के दिन बंडा थाने में स्थानीय निवासी शिवानी सेन और अजय लोधी पहुंचे. दोनों बालिगों का कहना था कि लगभग 5 साल से दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. इसलिए पुलिस थाने में उनकी शादी कराई जाए. लेकिन बंडा पुलिस ने उन दोनों को समझाइश दी और थाने से रवाना कर दिया कि इस तरह की शादी न्यायालय में पेश होकर की जाती हैं. पुलिस थाने में ऐसी शादियां नहीं होती हैं, पुलिस की समझाइश के बाद भी काफी देर तक प्रेमी जोड़ा थाने में ही मौजूद रहा और बाद में रफूचक्कर हो गया.
नशेड़ी पति से छुटकारा पाने के लिए पत्नी ने कर दी हत्या, फिर थाने में जाकर बनाया ये बहाना