मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सरकार ने नहीं! MP के इस गांव में पंचायत ने लगाया शराब और मांस पर बैन, नियम तोड़ा तो लगेगा जुर्माना - टीला खेड़ी में मांस शराब का सेवन प्रतिबंध

सागर के टीला खेड़ी में शराब और मांस का सेवन करने पर रोक लगा दी गई है. गांव में ना तो शराब की बिक्री होगी और ना ही मांस बेचा जाएगा. अगर कोई इस नियम का उल्लघंन करते हुए मिलेगा तो उसपर जुर्माना भी लगाया जाएगा. (Liquor banned in Sagar Tila Khedi)

Liquor banned in Sagar Tila Khedi
सागर के टीला खेड़ी में शराब पर रोक

By

Published : Mar 26, 2022, 7:46 PM IST

सागर।एक तरफ शराबबंदी को लेकर प्रदेश में सियासत चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सागर विकासखंड के गांव टीला खेड़ी में इसपर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ग्रामीणों ने पंचों की एक समिति का गठन कर यह फैसला लिया कि, गांव में ना तो शराब की बिक्री होगी और ना ही मांस की. जो यह काम करेगा उसपर जुर्माना भी लगाया जाएगा. इसके साथ ही समिति ने गांव में साफ सफाई रखने और स्वच्छता को बढ़ावा देने की भी पहल की है. (Liquor banned in Sagar Tila Khedi)

सागर के टीला खेड़ी में शराब पर रोक

गांव में शराब और मांस पर प्रतिबंध:टीला खेड़ी में शराब पीने वालों की संख्या बढ़ने और नशे में लोगों के बीच बढ़ते विवादों को देखते हुए गांव वालों की सहमति से यह फैसला लिया गया है. वहीं दूसरी तरफ मांसाहार को लेकर भी गांव में कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है. इन हालातों को देखते हुए ग्रामीणों ने एक ग्राम सुधार समिति का गठन किया, जिसमें ग्रामीणों ने मिलकर शराब पर प्रतिबंध लगा दिया हैं. बैठक में तय किया गया है कि गांव में कोई भी व्यक्ति ना तो शराब बेचेगा और ना ही शराब का सेवन करेगा. इसके अलावा गांव में मांस की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है. समिति ने गांव में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए साफ सफाई रखने का भी निर्णय लिया है. (Tila Khedi Consumption of meat alcohol restricted)

विदिशा में पकड़ाई शराब की खेप, भोपाल के रहने वाले दो युवक गिरफ्तार, 45 लाख की 300 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

नियम तोड़ा तो भरना होगा जुर्माना:गांव की सुधार समिति ने फैसला लेते हुए कहा कि अगर यह नियम किसी ने भी तोड़ा, तो उससे जुर्माना भी वसूला जाएगा. मांस की बिक्री पर एक हजार जुर्माना लगेगा और जो भी व्यक्ति शराब के नशे में गांव में घूमता हुआ पाया जाएगा, उसको 500 रूपए जुर्माना देना होगा. ये जुर्माना गांव के हनुमान मंदिर में जमा किया जाएगा. इस पैसे को गांव की स्वच्छता के लिए खर्च किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details