सागर। रविदास जयंती के मौके पर सागर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कमलनाथ ने बड़ा (kamalnath attack on bjp) आरोप लगाया है. उन्होंने शिवराज सरकार पर की गई टिप्पणी में कहा कि मध्य प्रदेश अब मध्य प्रदेश नहीं रह गया है. अब वह माफिया प्रदेश बन गया है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश की मौजूदा सरकार से हर वर्ग परेशान है. वे चाहें युवा हों स किसान हों या व्यापारी. उनकी इस बात पर वहां मौजूद लोगों ने उनपर पुष्पवर्षा भी की.
MP में माफिया 'राज'! कमलनाथ का बड़ा आरोप शिव'राज' पर हावी माफिया, पैसे और पुलिस के दम से चल रही है सरकार - एमपी सरकार को माफिया चला रहे हैं कमलनाथ
सागर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कमलनाथ ने बड़ा (kamalnath attack on bjp) आरोप लगाया है. उन्होंने शिवराज सरकार पर की गई टिप्पणी में कहा कि मध्य प्रदेश अब मध्य प्रदेश नहीं रह गया है. अब वह माफिया प्रदेश बन गया है.
केंद्र की मोदी सरकार को भी जमकर कोसा
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ रविदास जयंती के मौके पर सागर पहुंचे थे. यहां कजली वन मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने संत रविदास के संदेशों का जिक्र करते हुए कहा केंद्र सरकार सिर्फ बात करती है, लेकिन नौजवानों , व्यापारियों और किसानों के लिए करती कुछ नहीं है. ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश में भी है जहां मौजूदा सरकार से हर कोई परेशान है.