सागर।मध्य प्रदेश के सागर जिले को स्मार्ट सिटी का अवार्ड फिर हासिल हुआ है. भारतीय शहरों को अधिक सुलभ और सभी के लिए उपयोगी बनाने के लिए यह पुरस्कार मिला है. तकनीकी समाधानों को अपनाकर खासकर विकलांग व्यक्तियों, महिलाओं, लड़कियों और बुजुर्गों के लिए समावेशी, सुलभ, सुरक्षित और बेहतर शहर विकसित करने के लिए स्मार्ट नवाचारों, विचारों, तकनीकी समाधानों आदि के कार्यों को देखते हुए पुरस्कृत किया गया है. (Inclusive Cities Award 2022)
इनक्लूसिव सिटीज अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन:केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत यूनाइटेड नेशंस इंडिया, एनआईयूए, नीति आयोग और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सॉल्यूशन चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवॉर्ड 2022 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सागर स्मार्ट सिटी का भी चयन हुआ था. यूनाइटेड नेशंन एवं यूएन हैबिटेट के प्रतिनिधियों ने सागर स्मार्ट सिटी एवं बेलगावी स्मार्ट सिटी में जेंडर एंड डिसेबिलिटी के सभी आवश्यक मापदंडों पर बेहतर कार्य किया है. देश की 100 स्मार्ट सिटीज में से सागर सहित 2 स्मार्ट सिटीज के कार्यों की सराहना कर उन्हें पुरस्कृत किया गया. (Sagar Smart City Get Award)