सागर।मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश के कारण अब किसान फिर परेशान होने लगा है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में मौसम के बदलाव के साथ पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश और ओलावृष्टि हुई. सागर जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई है. जिसने किसानों की परेशानी को बढ़ा दिया है. ओलावृष्टि के चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है. सागर जिले के ग्रामीण इलाकों में ओलावृष्टि के कारण किसानों की रबी सीजन की फसल चौपट हो गई. (heavy rain in Sagar)
सागर में ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, परेशान किसान का तहसीलदार पर फूटा गुस्सा - सागर परेशान किसान का तहसीलदार पर फूटा गुस्सा
सागर में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. परेशान किसान अपने खेतों को देखकर जार जार रो रहा है. कभी वो फसल को देखता है और कभी गुस्से में सरकारी अधिकारियों को फटकार लगाता है. इसी कड़ी में एक किसान का गुस्सा तहसीलदार पर निकल गया और खूब खरी खोटी सुनाई. हालांकि प्रशासन खराब हुए फसलों का सर्वे करवा रहा है. (sagar hailstorm damage crop)
तहसीलदार को जमकर सुनाई खरी खोटी
ओलावृष्टि से फसलों के बर्बाद होने की वजह से किसान आक्रोशित हो गए हैं. इसी कड़ी में शाहगढ़ तहसील में एक किसान का गुस्सा तहसीलदार एल.पी. अहिरवार के सामने फूटा. सिमरिया गांव का किसान जगत यादव अपनी बर्बाद गेहूं की फसल तहसील कार्यालय लेकर आया था. किसान इतना आक्रोशित था कि उसने तहसीलदार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. किसान का कहना था कि उसकी पूरी फसल चौपट हो गई है और अभी तक पिछले साल का मुआवजा भी नहीं मिला है. इस दौरान तहसीलदार किसान को समझाते हुए नजर आए. हालांकि प्रशासन ने तत्काल बर्बाद फसलों का सर्वे शुरू कर दिया है. (troubled farmer anger on tehsildar in mp)