सागर। मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बुंदेलखंड में भी शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. संभागीय मुख्यालय सागर में पिछले 3 हफ्तों में कई बार मध्य प्रदेश का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. ऐसे हालातों में उन जानवरों की जान आफत में आ गई है, जो लावारिस हैं. इस सब को देखते हुए सागर के रेहली में युवाओं की एक टोली ने अनोखी पहल शुरू की है. युवाओं की जीव दया समिति लावारिस जानवरों के लिए अलाव जलाने का काम तो करती ही है, इसके साथ ही सर्दी के कारण जानवर बीमार ना हों उसके लिए औषधीय लड्डू जो जानवरों के शरीर को गर्म रखते हैं को खिलाने का काम भी अपने खर्च पर कर रही है.
बुंदेलखंड में शीतलहर का प्रकोप
बुंदेलखंड में शीतलहर का प्रकोप जारी है. 31 दिसंबर को बुंदेलखंड में मध्य प्रदेश का सबसे कम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा 16, 17 और 18 जनवरी को भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सागर में कोहरे की स्थिति ये है कि पिछले 3 दिनों से विजिबिलिटी 50 मीटर से कम दर्ज की जा रही है. इन परिस्थितियों में सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. आमतौर पर लोग जरूरी काम के चलते ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. शीतलहर के चलते आम आदमी अपने बचाव के उपाय करने में सक्षम है, लेकिन लावारिस पशु-पक्षियों की जान पर बन आई है. दिन रात सड़कों और चौराहों पर गुजारने वाले ये लावारिस जानवर कड़ाके की ठंड से बेहद परेशान हैं. कई जानवर सर्दी के चलते बीमार हो गए, तो कई मौत का शिकार भी हो गए हैं.