मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गोपाल भार्गव का मंत्री हर्ष यादव पर तंज, ऊंची छलांग लगाने के चक्कर में पछताना न पड़े

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मंत्री हर्ष यादव के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने शिवराज सिंह चौहान का मानसिक बिगड़ने की बात कही थी. गोपाल भार्गव ने कहा कि हर्ष यादव अभी नए-नए है ऐसी बयानबाजी उन्हें नुकसानदायक हो सकती है. कहीं ऐसा न हो बाद में हर्ष यादव को बाद में पछताना पड़े.

harsh yadav and gopal bhargava
हर्ष यादव और गोपाल भार्गव

By

Published : Jan 30, 2020, 11:52 PM IST

सागर।सागर में दलित युवक की मौत पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. मंत्री हर्ष यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा था कि, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है उन्हें आगरा ग्वालियर जाना चाहिए. उनके इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पलटवार करते हुए कहा कि, हर्ष यादव कम समय में ही ऊंची छलांग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. कहीं ऐसा न हो बाद में पछताना पड़े.

गोपाल भार्गव, नेता प्रतिपक्ष

गोपाल भार्गव ने कहा कि, हर्ष यादव उनके छोटे भाई जैसे हैं. लेकिन राजनीति में शिष्टाचार भी कोई चीच होती है. उन्हें हैसियत और वरिष्ठता के हिसाब से बयानबाजी करनी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, हर्ष यादव को अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए और इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए.

हर्ष यादव अभी नए-नए हैं ऐसी बयानबाजी उन्हें नुकसानदायक हो सकती है. भार्गव ने हर्ष यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, उन्होंने ऐसी कौन सी मेडिकल की डिग्री ले ली है, कि वे यह बताने लगे किसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. गोपाल भार्गव ने कहा कि, कहि ऐसा न हो बाद में हर्ष यादव को बाद में पछताना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details