सागर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. निर्वाचन जागरूकता अभियान स्वीप के तहत सागर जिले के मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशालाओं का आयोजन किया गया. जहां लोगों को किसी भी तरह प्रभावित हुए बिना और निर्भिक होकर अपने मताधिकारी का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई.
सागर: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोलिंग बूथों पर किया गया चुनावी पाठशाला का आयोजन - सागर'
सागर के कुल 2094 मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोलिंग बूथों पर किया गया चुनावी पाठशाला का आयोजन, किसी भी तरह प्रभावित हुए बिना और निर्भिक होकर अपने मताधिकारी का प्रयोग करने की दिलाई गई शपथ
कार्यक्रम में निर्वाचन से जुड़ी सभी जानकारी दी गई. मतदान करने और दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई. सागर जिले की कुल 2 हजार 94 मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया. सागर के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में आयोजित पाठशाला में उपस्थित आम मतदाताओं, युवा छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.
मतदान जागरूकता विषय पर वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. जागरूकता अभियान के तहत आयोजित पाठशाला का मकसद सभी मतदाताओं को बिना किसी लालच के स्वतंत्र रूप से मतदान के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए जिला स्वीप नोडल अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि लोक सभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके इसलिए विविध जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.