सागर। ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत मध्यप्रदेश के चार शहरों को अवॉर्ड मिले हैं. जिनमें एक सागर भी शामिल है. इस चैलेंज में देश के 180 शहर शामिल हुए थे. भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ ईट राइट इंडिया (eat right india) के तहत स्मार्ट सिटी प्रोग्राम लॉन्च किया है. सागर सहित 11 शहरों को प्रथम पुरस्कार दिए गए हैं.
नवाचारों के लिए स्मार्ट सिटी की प्रशंसा
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Sagar Smart City Limited) और खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग (Food Safety Administration Department) द्वारा नागरिकों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई प्रयास किए जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी लोगों को जागरूक बनाने के लिए किए गए नवाचारों को अहम माना गया है. जैसे मेरी जीत मेरी प्रयोगशाला, सागर फूड सेफ्टी आर्मी का निर्माण, रेस्टोरेंट, होटल, कैंटीन, कुकिंग एरिया की स्वच्छता आदि बेहतर व्यवस्थाओं का लाइव प्रदर्शन. ईट राइट चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में जागरूकता लाना.
इसलिए आयोजित हुआ ‘ईट समार्ट सिटी चैलेंज’ प्रोग्राम
खाद्य सुरक्षा परितंत्र को मजबूत करने और आम नागरिकों में गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों के उपभोग की संस्कृति को विकसित करने के लिये ‘ईट समार्ट सिटी चैलेंज’ प्रतियोगिता हुई. स्मार्ट सिटी मिशन के सहयोग से स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत लोगों के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संपूर्ण सुरक्षित खाद्य पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की इच्छा थी. यह आंदोलन एक सामूहिक प्रयास है.