मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

झांसी की रानी की प्रतिमा पर चढ़ा नशे में धुत युवक, घंटों चलता रहा ड्रामा - मोती नगर चौराहा सागर

सागर शहर के मौतीनगर चौराहे पर बनी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर नशे में धुत एक युवक चढ़ गया. जिससे देखते ही देखते चौराहे पर लोगों का हुजूम लग गया. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उतारकर उस पर मामला दर्ज किया.

sagar
लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर चढ़ा में नशे में धुत युवक

By

Published : Dec 16, 2019, 11:34 AM IST

सागर।शहर के मोतीनगर चौराहे पर उस वक्त लोगों को हुजूम लग गया. जब नशे में धुत एक युवक चौराहे के बीचो-बीच लगी झांसी की रानी की प्रतिमा पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा. लोगों की भीड़ देखकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को नीचे उतरने को कहा, लेकिन युवक के न मानने पर पुलिस ने युवक को बलपूर्वक पकड़कर नीचे उतारा.

लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर चढ़ा में नशे में धुत युवक

पुलिस के मुताबिक युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जिसके चलते उसने ये हरकत की. युवक मूर्ति के शिखर पर चढ़कर लक्ष्मीबाई के हाथों में लगी तलवार निकालकर उसे भीड़ में फेंक दिया. जबकि कुछ देर तक जमकर हंगामा किया. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस जवानों ने किसी तरह युवक को नीचे उतारा और उसे पुलिस अभिरक्षा में जांच के लिए अस्पताल भेजा.

सीएसपी आरडी, भारद्वाज ने बताया कि युवक की, मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जबकि वो नशे में भी था. इसलिए उसने यह हरकत की. अब तक यह भी पता नहीं लगाया जा सका है कि युवक कहा का रहने वाला है. उसके परिजनों की तलाश की जा रही और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details