मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Dil Se Desi एमपी में 20 साल से लगातार गर्मी, सर्दी या हो बरसात, हर रोज तिरंगा झंडा फहराता है यह शख्स

सागर जिला कलेक्टर कार्यालय में हर दिन तिरंगा फहराया जाता है. इसकी जिम्मेदारी विभागीय स्तर पर जिला कलेक्टर कार्यालय के नाजिर की होती है. लेकिन अमूमन यह जिम्मेदारी वो चपरासी या चौकीदार को सौंप देते हैं. इन लोगों को सूर्योदय होते ही जहां अपने शासकीय कार्यालय पर तिरंगा फहराना होता है, तो सूर्यास्त के पहले तिरंगा के अवरोहण की जिम्मेदारी भी इनके ऊपर ही होती है. आदर्श झंडा संहिता का पालन करते हुए राजकुमार बोहत ये जिम्मेदारी 20 साल से निभा रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने बात की. har ghar tiranga campaign mp, Sagar Azadi Ka Amrit Mahotsav, Indian Independence Day, Dil Se Desi

Dil Se Desi Indian Independence Day
आजादी का अमृत महोत्सव

By

Published : Aug 12, 2022, 7:33 PM IST

सागर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत घर-घर में तिरंगा फहराने का संकल्प लिया गया है. इस खास मौके पर ईटीवी भारत उन लोगों को याद कर रहा है, जो हर रोज तिरंगा फहराते हैं. इस देश में लाखों की संख्या में ऐसे लोग होंगे जो बारिश हो या आंधी तूफान या फिर कंप कपाती सर्दी रोजाना तिरंगा फहराने का काम करते हैं. हम बात कर रहे हैं उन सरकारी दफ्तरों की जिनमें रोजाना तिरंगे का आरोहण और अवरोहण किया जाता है. इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग के उन कर्मचारियों की होती है जो ज्यादातर चपरासी और चौकीदार के पद पर होते हैं. सागर जिला कलेक्टर कार्यालय में पिछले 20 सालों से रोजाना ये जिम्मेदारी निभा रहे राजकुमार से ईटीवी भारत ने बात की. (Indian Independence Day) (Dil Se Desi)

स्वतंत्रता दिवस 2022

आदर्श झंडा संहिता का करें पालन:हमारे देश में विकास खंड स्तर से लेकर जिला स्तर और संभाग स्तर के अलावा राज्य और राष्ट्रीय स्तर के ऐसे कई शासकीय दफ्तर हैं, जहां रोजाना तिरंगा फहराया जाता है. ये तिरंगा आदर्श झंडा संहिता के अनुसार फहराया जाता है. इस तिरंगे के आरोहण और अवरोहण की जिम्मेदारी संबंधित विभाग के एक अधिकारी की होती है. लेकिन झंडा फहराने का काम ज्यादातर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का होता है. इनमें से ज्यादातर भृत्य या चौकीदार होते हैं. इन लोगों को सूर्योदय होते ही जहां अपने शासकीय कार्यालय पर तिरंगा फहराना होता है, तो सूर्यास्त के पहले तिरंगा के अवरोहण की जिम्मेदारी भी इनके ऊपर ही होती है. आदर्श झंडा संहिता का पालन करना इनकी जिम्मेादारी होती है. (Azadi Ka Amrit Mahotsav)

20 सालों से निभा रहे झंडा फहराने की जिम्मेदारी: सागर जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रतिदिन तिरंगा फहराया जाता है. इसकी जिम्मेदारी विभागीय स्तर पर जिला कलेक्टर कार्यालय के नाजिर की होती है. नाजिर द्वारा भृत्य या चौकीदार स्तर के कर्मचारी को झंडारोहण और अवरोहण की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. इन्हें बाकायदा झंडा संहिता का अभ्यास कराया जाता है और तिरंगा फहराए जाने के नियम बताए जाते हैं. सागर जिला कलेक्टर कार्यालय में पिछले 20 सालों से राजकुमार बोहत ये जिम्मेदारी निभा रहे हैं. राजकुमार बोहत चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं. राजकुमार रोजाना शाम 5 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंच जाते हैं और सूर्यास्त के पहले झंडा अवरोहण करते हैं. फिर इनकी जिम्मेदारी रात भर कलेक्टर कार्यालय की चौकीदारी की होती है और सुबह सूरज की रोशनी आते ही झंडारोहण की जिम्मेदारी उनके कंधे पर होती है, तब जाकर इनकी ड्यूटी खत्म होती है. (Har Ghar Tiranga Abhiyan)

राष्ट्र की सेवा करना उनके के लिए गर्व की बात:सागर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ भृत्य के राजकुमार बोहत बताते हैं कि, उनकी नौकरी को 20 साल बीत चुके हैं. वे शुरुआत से ही झंडारोहण और अवरोहण की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. भारी बारिश, आंधी, तूफान और भीषण ठंडी के बीच भी वे हर हाल में नियमानुसार झंडा फहराते हैं. झंडा फहराने का नियम कायदा और समय निश्चित होता है. इसकी जानकारी नाजिर द्वारा हमें समय-समय पर दी जाती है. किसी बड़ी हस्ती के निधन के समय पर यदि झंडा आधा फहराने का फैसला होता है, तो नाजिर के माध्यम से हमें बताया जाता है. राजकुमार बताते हैं कि वो नियमित रूप से यह कार्य करते आ रहे हैं और तिरंगा फहराते हुए उन्हें गर्व महसूस होता है. वह मानते हैं कि यह राष्ट्र की सेवा है.

Har Ghar Tiranga Abhiyan इंदौर में पुलिस ने निकाली निकाली तिंरगा यात्रा, कमिश्नर भी हुए शामिल लोगों को किया जागरूक

सागर में हर घर तिरंगा अभियान:पूरे देश की तरह सागर में भी हर घर तिरंगा अभियान उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. जिले में 5 लाख 87 हजार घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य के तहत सभी शासकीय कार्यालयों में पूर्व के नियमों के अनुसार तिरंगा फहराया जाएगा. निजी प्रतिष्ठानों, घरों पर भी ध्वज संहिता के अनुसार तिरंगा फहराया जाएगा. हर घर में तिरंगा फहराया जाए इसके लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. (har ghar tiranga campaign mp) (Sagar Azadi Ka Amrit Mahotsav)

कलेक्टर ने की सराहना:हर घर तिरंगा अभियान में इन कर्मचारियों को जोड़े जाने के सवाल पर सागर जिला कलेक्टर दीपक कार्य ने कहा कि ये बहुत महत्वपूर्ण बिंदु उठाया गया है. यह जिम्मेदारी जो भी कर्मचारी निभाते हैं, वह देशभक्ति की भावना से प्रभावित हैं. दूसरा पहलू यह है कि वह अपने काम को जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं. रोजाना नियम अनुसार झंडे का आरोहण और अवरोहण कर रहे हैं, यह आपका प्रयास है और हम इन लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए उनको सम्मानित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details